December 23, 2024

मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली में पूरी निष्ठा और समर्पण भावना से पार्टी का झंडा बुलंद करने वाली विभूतियों को मरणोपरांत आजीवन सेवा सम्मान से नवाजा

0

ऊना / 13 नवंबर / राजन चब्बा

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में बुनियाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रथम चरण में विधान हल्के की उन विभूतियों को मरणोपरांत आजीवन सेवा सम्मान से नवाजा जिन्होंने हरोली में पूरी निष्ठा और समर्पण भावना से पार्टी का झंडा बुलंद किया था। घालूवाल में आयोजित इस बुनियाद कार्यक्रम में माहौल कई बार भावुक हुआ, जब यह सम्मान हासिल करने आए उन परिवारों के लोगों को मुकेश अग्निहोत्री ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम में 200 के करीब उन शख्सियतों को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया, जो अब इस दुनिया में नहीं रही, लेकिन पार्टी को मजबूत करने में उनका उल्लेखनीय योगदान था
इस अवसर पर बिछड़े हुए साथियों को स्मरण कर मुकेश अग्निहोत्री का गला भी भाषण देते समय रुंध गया और उन्होंने अपने संबोधन में इन सभी शख्सियतों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हरोली हल्के में यह तमाम लोग पार्टी की बुनियाद और नींव का पत्थर थे। कठिन दौर में भी चट्टान की तरह पार्टी के साथ खड़े रहे और तूफानों का मुख मोडऩे का जज्बा दिखाया।

उन्होंने कहा कि पार्टी के ये कर्मठ लोग अंतिम सांस तक पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़े रहे और उन्होंने कभी भी किसी दूसरी विचारधारा को नहीं अपनाया। अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ कार्यकर्ताओं और अपना पूरा जीवन पार्टी को समर्पित करने वाली इन्हीं शख्सियतों की वजह से उन्हें हरोली से 4 बार लगातार जीतने, मंत्री व नेता प्रतिपक्ष बनने का सौभाग्य हासिल हुआ। इन्हीं लोगों की बदौलत हरोली विकास का सिरमौर बना और पूरे प्रदेश में हरोली की धाक बनी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह अपने शहीदों को भुला देने वाली कौमें कभी देर तक जिंदा नहीं रहती, उसी तरह जो राजनीतिक दल अपने वर्करों और पार्टी के आधार स्तंभ रहे लोगों का सम्मान नहीं करते, उन दलों को ताश के पत्तों की तरह बिखरते भी देर नहीं लगती।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बुनियाद कार्यक्रम उन विभूतियों को समरण करने की एक विनम्र शुरुआत है, जो कांग्रेस पार्टी के नींव का पत्थर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह कार्यक्रम का पहला चरण था, आगे भी यह कार्यक्रम विभिन्न चरणों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे परिवारों की विशेष सुनवाई होगी और उनके हर समस्या को दूर करने के लिए पार्टी सदैव तत्पर रहेगी उन्होंने कहा  एक विशेष सैल की तरह इन परिवारों की मॉनिटरिंग की जाएगी क्योंकि पार्टी इन लोगों के कांग्रेस के प्रति निष्काम योगदान का कभी कर्ज नहीं उतार सकती। इस कार्यक्रम में जब मुकेश अग्निहोत्री एक-एक करके अपने बिछड़े हुए साथियों और पार्टी के दिवंगत नेताओं को नाम लेकर स्मरण कर रहे थे, तब कार्यक्रम में मौजूद उनके परिजन कई बार भावुक होते दिखे।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हरोली कांग्रेस के प्रभारी धर्मेंद्र धामी, डॉ राकेश अग्निहोत्री, प्रो. सिमी अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रणजीत सिंह, हरोली ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार बिटटू, प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर, सतीश बिटटू, एडवोकेट वीरेंद्र मनकोटिया, महिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर, सुरेखा राणा, सुभद्रा देवी, युवा अध्यक्ष प्रशांत राय, अमित ठाकुर, पंकज दत्ता, प्रेम कंवर, पवन ठाकुर, राजन जसवाल, प्रमोद कुमार, ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष सतीश बिट्टू, जसपाल जस्सा, संदीप अग्निहोत्री, मेहताब सिंह ठाकुर, एडवोकेट विश्वजीत शर्मा, रिपन शर्मा, बलदेव सरोहा सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *