ऊना / 01 नवंबर / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में हुए 4 उपचुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहेगा ,जिससे भाजपा की नीद उड़ेंगी, ओर सत्ता में बदलाव होगा,कांग्रेस ने एकजुटता के साथ मेहनत की है और जनता के सवालों को मुद्दा बनाने का काम किया है ।सोमवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी, माफिया व कुशासन से तंग है और जनता इस डबल इंजन की सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं रख रही है, क्योंकि 4 साल तक डबल इंजन की सरकार हिमाचल प्रदेश के पहाड़ नहीं चढ़ पाई है। केवल कागजी और हवाई घोषणाएं हुई है।
उन्होंने कहा कि कोई आर्थिक पैकेज तक नही मिला है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है इसलिए हम मुद्दों को उठाकर जनता की आवाज को बुलंद कर रहे हैं ,संघर्ष भी कर रहे हैं ,लेकिन आज हालत यह है कि प्रदेश के अधिकतर लोग भाजपा सरकार से दुखी हो चुके हैं और यही कारण है कि लगातार भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की लोकप्रियता अब कम हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसान आंदोलन पर जिस प्रकार का व्यवहार है भाजपा और सरकार का रहा है यह अपने आप में शर्मनाक है ,बागवानों को इस वर्ष दिक्कत का सामना करना पड़ा, पेट्रोल-डीजल, सीमेंट, सरसों का तेल, रसोई गैस लगातार दाम में आग लगाए हुए हैं, वहीं सरिया ,सोना व चांदी सब का मूल्य बढ़ गया और हालत यह है कि माचिस के रेट भी महंगे किए जा रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोरोना में आर्थिक मंदी बोलकर तो चाहे आरोप कांग्रेस पर लगाकर भाजपा के नेता इस महंगाई को जस्टिफाई कर रहे हैं लेकिन भाजपा को यह जवाब देना होगा कि आखिर 7 साल से आप सत्ता में है ओर जनता पर लगातार महंगाई का बोझ क्यों डाला जा रहा है? क्या 266 रुपये सिलेंडर का रेट कांग्रेस ने बढ़ाया है,मोदी सरकार क्या कर रही है। उन्होंने कहा कि समय है कि हर व्यक्ति को महंगाई के विरुद्ध खड़ा हो सड़क पर आंदोलन करना पड़ेगा और यह चुनाव केंद्र व प्रदेश की सरकारों को महंगाई पर जगाने का काम करेंगे, निश्चित रूप से हमें विश्वास है कि जनता ने हर पक्ष का ध्यान रखते हुए मतदान किया है।
उन्होंने कहा कि हम झूठे वायदे नहीं बल्कि वो संकल्प लेंगे जो जनता के हित में किया जा सकेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सदैव प्रदेश के विकास के लिए काम किया है और भाजपा केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने हिमाचल के साथ अन्याय करने का काम किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव में जिस प्रकार से क्षेत्रवाद व कुर्सी का भय दिखाकर के मतदान की अपील की गई यह अपने आप में हिमाचल की राजनीति का गिरता हुआ स्तर सब ने देखा है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल एक है एक रहेगा और हिमाचल प्रदेश को सभी को एक नजर से देखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक समान विकास प्रदेश का करवाने का काम किया, इसीलिए आज वह पूरे हिमाचल प्रदेश की जनता के दिलों में बसते हैं ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमें दुख है कि इस वर्ष प्रदेश ने कई कद्दावर नेताओं नेताओं को खोया है जो प्रदेश के लिए क्षति है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता हैं।
बिजली का रेट कम करने पर पंजाब के सीएम को बधाई
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए ₹4 प्रति बिजली का यूनिट रेट कम करते हुए बिजली का रेट ₹3 प्रति यूनिट करने का काम किया है, जिसमें अब पंजाब के सभी घरेलू उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा और हर परिवार का बिजली का बिल कम आएगा ,यह अपने आप में ऐतिहासिक निर्णय। पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेस पार्टी को बधाई है। उन्होंने कहा कि इसके उलट हिमाचल प्रदेश में लगातार रेट बढ़ाने का काम भी किया जा रहा है।