December 23, 2024

मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के 4 उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत व शानदार प्रदर्शन पर जाहिर की प्रसन्नता

0

ऊना / 02 नवंबर / राजन चब्बा


 नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के 4 उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत व शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं, नेताओं के साथ-साथ पार्टी हाईकमान को बधाई दी है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले दिन से यह कह दिया था कि हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे और चारों सीटें जीतेंगे, जनता ने अपना जनादेश  कांग्रेस के समर्थन में देकर जो सम्मान व स्नेह दिखाया है ,कांग्रेस उसका सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह चुनाव उल्टी गिनती शुरू करने वाले हैं और यह तय हो गया है कि जनता ने भाजपा को कह दिया है कि टा-टा, बाय-बाय अब प्रदेश भाजपा के और कुशासन को सहन नहीं करेगा।

कांग्रेस की जीत पर ऊना में  जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने परिवारवाद से लेकर अनेक हल्की बातें करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने उन सब को दरकिनार करते हुए कांग्रेस के समर्थन में मतदान देकर साफ कर दिया है कि जनता भाजपा के कुशासन से दुखी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि डबल इंजन के फेल होने का नतीजा यह चुनाव की हार है, जो हिमाचल प्रदेश को कुछ नहीं दे पाए हैं।

उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है और आम जनता के हितों और जेब पर डाका डालने का प्रयास हो रहा है ।उन्होंने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, विकास में भेदभाव हो रहा है और जयराम सरकार ने मर्यादाओं को तोड़ने का तक का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था ,अब भी कह रहे हैं कि वीरभद्र सिंह प्रदेश के नेता थे हैं और रहेंगे, क्योंकि उन्होंने समूचे हिमाचल का विकास करते हुए जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा तो अपने नेताओं को ही छोड़ गई है।पूर्व सीएम धुमल तक को प्रचार में नही बुलाया।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी की है और 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने क्षेत्रवाद करने का काम किया, लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रतिभा सिंह को जीता करके जहां भाजपा के अहंकार को तोड़ना वहीं वीरभद्र सिंह के प्रति अपनी श्रद्धा को दिखाया है।

मुकेश अग्निहोत्री ने जुब्बल से रोहित ठाकुर , अर्की से संजय अवस्थी व फतेहपुर से भवानी सिंह को जीत पर बधाई दी है ।उन्होंने कहा कि संसद में हिमाचल की आवाज को रानी प्रतिभा सिंह ऊंचा करेंगी।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में जिस प्रकार से काम किया यह सभी नेताओं, वर्कर और जनता के सहयोग व हाई कमान के नेतृत्व की जीत है।

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस उपचुनाव की जीत ने कांग्रेस पर बड़ी जिम्मेदारी दी है, हम इस सनेह को संभाल कर आगे बढ़ेंगे और जनता के हित की आवाज को बुलंद करते हुए सत्ता में आकर जनता के हित में निर्णय करेंगे, जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कार्यकर्ता इस जीत की बधाई के पात्र हैं और सभी एक बात को समझें इस संकट के समय में जो जो कांग्रेस के साथ खड़े हैं, जिन जिन का सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है उन सब को याद रखा जाएगा ,उन सब को मान सम्मान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी विधायकों ने बेहतरीन काम जिम्मेदारियों के हिसाब से किया है, वही संगठन ने जो जो जिम्मेदारियां सब की लगाई सब ने बेहतर काम करने का प्रयास किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अब यह बात समझ आ गई होगी कि भाषा किसकी खराब थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *