Site icon NewSuperBharat

सरकार लाचार गरीब की गरीबी का मना रही है इवेंट , सरकार को आनी चाहिए शर्म : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

ऊना / 25 सितंबर / राजन चब्बा


 
  सरकार लाचार गरीब की गरीबी का इवेंट मना रही है,जिसके लिए सरकार को शर्म आनी चाहिए । यह बात शनिवार को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कही । नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राशन इवेंट,बाहरी लोगों को रोजगार,रिज पर हो रहे मेले व प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है ।

उन्होंने कहा कि 5 किलो राशन देने के लिए केवल प्रचार हेतु इवेंट किया जा रहा है, मकसद सिर्फ मोदी की फोटो का थैला बांटना है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड़  में भी इसी प्रकार के इवेंट आपदा में अवसर जैसे करने का काम भाजपा ने किया था। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने फूड एक्ट लाया था कि सब को भोजन मिल सके लेकिन कभी भी ऐसे नौटंकी नहीं की। मुकेश ने कहा कि बिजली विभाग में जिस प्रकार से 16 बाहरी राज्यों के जेई भर्ती किए गए हैं उसे एक बार फिर से हिमाचल के युवाओं को पीछे धकेलने की बात सामने आ रही है ।

उन्होंने कहा कि क्या अब हिमाचल का युवा जेई भी नहीं लग सकता है ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पहले भी बाहरी लोगों को रोजगार देने की बात हो चुकी है। जबाब भाजपा को देना है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा शिमला के रिज मैदान पर होने वाले ईंट राइट मेले के लिए जबरन उगाही स्वास्थ्य महकमे के माध्यम से की जा रही है जो कि अपने आप में शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार जिस प्रकार से कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं उससे साफ है कि प्रदेश की जयराम सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई पकड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में जिस प्रकार से हत्या कांड हुआ है , उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में सवाल यह है कि शिमला में बैठे किन अब बड़े लोगों का इस को संरक्षण प्राप्त रहा है इस पर से पर्दा उठना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि दलित वर्ग आंदोलन कर रहा है और न्याय की मांग की जा रही है ,कांग्रेस भी सड़कों पर है ,उन्होंने कहा कि सवालों के जबाब मिंलने चाहिये। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का जनाजा इस प्रकार निकल रहा है कि आए दिन प्रदेश में हत्याकांड, गोली कांड,चोरी डकैती, लूट व माफिया दनदना रहा  है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में पुलिस का सिस्टम पूरी तरह से राजनीतिक दखल का हो गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि प्रदेश में खाकी भी अब सरकार के इशारे पर कार्रवाई कर रही है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी जिला में जिस प्रकार से ज्योति हत्या प्रकरण हुआ है उसके बाद से लगातार इस प्रकरण पर जिस प्रकार टीमें गठित की गई हैं और अभी तक भी इस प्रकरण में हत्यारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है ,यह अपने आप में पुलिस की नाकामी है। उन्होंने कहा कि हैरानी तो यह भी है की एक एसपी की अंगूठियों की चोरी की घटना पर से भी पर्दा पुलिस नहीं उठा पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी  सड़कों पर उतरकर कानून व्यवस्था के विरुद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं पर यह सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त है, इसलिए कानून व्यवस्था के ऊपर उठ रही उंगलियों को देखने का साहस नहीं नहीं कर पा रही है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था के लचीले रवैया के विरुद्ध आवाज उठाती रहेगी।उन्होंने कहा कि जनता को राहत मिले ,भय मुक्त शासन मिले इसके लिए कांग्रेस लगातार जनता की आवाज बनकर जनता के हितों की पैरवी करेंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था का जनाजा निकलने के चलते प्रदेश की सरकार को ऐसी घटनाओं पर स्थिति साफ करनी चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गुड़िया कांड पर प्रदर्शन कर करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बताए कि प्रदेश में जब से सरकार आई है ना तो गुड़िया को न्याय मिल पाया है, गुड़िया के पिता और सारा हिमाचल नए सिरे से जांच की मांग कर रहा है, मुख्यमंत्री से मिलकर के गुड़िया के पिता अपनी बात रख चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ज्योति हत्याकांड में भी अभी तक हत्यारों का ना मिलना शंका जाहिर करता है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं, इसके अनेक प्रमाण दिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में तो पुलिस के रेट तय हो गए हैं माफिया को संरक्षण करने के, कई थाने व चौकिया भाजपाकरण की ओर चल पड़ी है ।उन्होंने कहा कि यह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है, प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार की असलियत पता चल गई है और जनता इस सरकार की विदाई के लिए तैयार बैठी है और लचर कानून व्यवस्था भी सरकार के कफन के में एक कील साबित होगी।

मंत्री बदलो या सीएम जनता सरकार बदलेगी

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में चाहे एंटी इनकंबेंसी के लिए मुख्यमंत्री को बदलें चाहे जीवन दान दे ,चाहे मंत्रियों को बदलें लेकिन प्रदेश की जनता सरकार बदल कर ही राहत की सांस लेगी और जनता ने यह मन बनाया है।

 ख़ौफ़ नही,तभी हुआ दर्दनाक हादसा

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि गत दिनों गग्रेट क्षेत्र में 3 पुलिसकर्मियों को ट्रक चालक द्वारा कुचले जाने की दुखद घटना ने आंखों को नम किया है और यह नौजवान बच्चे जो अभी रोजगार पर लगे थे उनको सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ गया ।उन्होनें कहा कि कानून का ख़ौफ़ नही ताभि यह हादसा हुआ।

फोटो : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

Exit mobile version