अब जनता के बीच सरकार की खुल चुकी है पोल , कि किस प्रकार से अवैध खनन को दिया जा रहा है संरक्षण: मुकेश अग्निहोत्री
ऊना / 18 जून / राजन चब्बा
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एनजीटी की टीम के निरीक्षण के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लूट के सौदागरों को ग्रीन ट्रिब्यूनल के द्वारा नियुक्त टीम ने आईना दिखाने का काम किया है । जारी प्रेस बयान में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस प्रकार से एनजीटी के टीम के दौरे में अवैध खनन पर सवाल उठे हैं , यह अपने आप में एक शर्मनाक है ,उन्होंने कहा कि अब टीम भी यह देख कर गई है कि किस प्रकार से अवैध खनन हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस व जल शक्ति विभाग सभी यह स्वीकार कर रहे हैं कि अवैध खनन हो रहा है। जनता स्वयं वहां पहुंचकर टीम का स्वागत कर रही है और अवैध खनन साइट्स को दिखा रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी भी खनन की गतिविधियों से दुखी हो गया है, इसलिए खुद आगे आकर लोगों को अपनी संपदा की रक्षा करनी पड़ रही है ।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार खनन पर छूट दिए हुए हैं और कभी संसाधनों की कमी का रोना रोया जाता है, कभी कर्मचारियों की कमी का रोना रोया जाता है, कभी कानून की बात कही जाती है, लेकिन कभी भी अवैध रूप से हो रहे खनन को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। केवल चलान से हल नही हो सकता, यही कारण है कि पिछले साढे 3 वर्षों में लगातार खनन की गतिविधियां बढ़ी हैं और सरकार को घाटा हुआ है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता बताएं कि आखिर कब तक कांग्रेस को कोस कर लूट का धंधा चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुछ लोगों के संरक्षण में जिस प्रकार से लूट की दुकानें चल रही है यह अब अब अधिक दिन तक चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन बड़े स्तर पर हो रहा है और इसका जायजा एनजीटी की टीम ने लिया है और हमने भी अपने प्रतिनिधियों को इस मौके पर भेजा ताकि सच्चाई से रूबरू करवाया जा सके।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज खनन पर अगर कुछ कार्रवाई हो रही है तो वह सिर्फ ग्रीन ट्रिब्यूनल व हाईकोर्ट की वजह से। भाजपा नेताओं का कोई योगदान नहीं है उसमें उन्होंने कहा कि सरकार की पोल खुली है, सरकार ने लोगों को अविश्वास में रखा और अब जनता के बीच सरकार की पोल खुल चुकी है कि किस प्रकार से अवैध खनन को संरक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमने एनजीटी की टीम का स्वागत किया है और यह टीम निष्पक्ष रिपोर्ट दे ताकि खनन पर अंकुश लग सके ऐसी हमारी प्रार्थना रहेगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो काम प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को करना चाहिए था बोह काम अब एनजीटी के पैनल ने कर सरकार के मुह पर तमाचा मारा है,