Site icon NewSuperBharat

भंजाल में गुगा कमेटी व जन सहयोग से बनाए गए स्नानघर

मुबारकपुर / 13 सितम्बर / सरोच 

अप्पर भंजाल के श्मशान घाट के साथ गुगा कमेटी व जनसहयोग भंजाल के द्वारा बनाए गए स्नान घर आज बनकर तैयार हो गए और जो अब गांव वासियों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। यह जानकारी गुगा कमेटी के प्रधान अजय डडवाल ने दी।

इस मौके पर सुखदेव और देवराज उपस्थित रहे और उन्होंने ग्राम वासियों के सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद किया।

Exit mobile version