मुबारकपुर में रास्ता बना लोगों के लिए सिरदर्द

मुबारकपुर / 13 सितम्बर / सरोच
मुबारकपुर चौक से स्कूल तक जो पंचायत द्वारा रास्ता बनाया गया था। उसके दोनों तरफ नालियां ना बनाकर एक पाईप डाल दी गई थी और उसके चेंबर बहुत दूरी दूरी पर बनाए गए थे और अब कुछ माह बाद ही पाईप बंद हो गई और गंदा पानी रास्ते में निकल रहा है जो लोगों के लिए सिर दर्द बना हुआ है। इस गंदे पानी से बीमारी फैलने का भय बना हुआ है लोगों की मांग है कि इस रास्ते को शीघ्र ठीक किया जाए और या तो पाइप को साफ किया जाए या दोनों तरफ नालियां बनाई जाए ताकि इस समस्या का हल निकल सके यह मांग गांव वासी गुरुदेव सिंह होशियार सिंह व नरेश कुमार ने की।