Site icon NewSuperBharat

सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा सरकार के बजट को बताया अमृतकाल का बजट

फतेहाबाद / 6 मार्च / न्यू सुपर भारत

सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पेश किए गए बजट को अमृतकाल का बजट बताया है। बजट में जिला फतेहाबाद को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है जो कि गांव रसुलपुर में बनाया जाएगा। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज की सौगात भी जिला को मिली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2200 करोड़ का बजट बागवानी के लिए आबंटित किया है। साथ ही साथ किसान क्रेडिट कार्ड ऋण का लक्ष्य 20 लाख करोड़ रखा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 प्रतिशत से बढ़ाकर 7900 करोड़ किया जाएगा।

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ की लागत से एक साल और मुफ्त राशन दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए 30 नए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। सात लाख वार्षिक आय वालों को इनकम टैक्स से फ्री किया गया है। रेलवे का कायापलट करने के लिए 2.4 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना स्कीम के तहत प्रथम व द्वितीय बैच के 13251 लाख रुपये से 18 प्रोजेक्ट (219.16 किलोमीटर लंबर) पूरे हो चुके हैं। साथ ही साथ 6244 लाख रुपये की लागत से तृतीय बैच के 10 प्रोजेक्ट (111.84 किलोमीटर) जल्द ही शुरू हो जाएंगे।

सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार भी सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है। चिरायु कार्ड सुविधा के लिए वार्षिक आय को एक लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा पेश किए गए नये बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। सांसद ने बताया कि हरियाणा की सबसे ज्यादा गौशाला सिरसा संसदीय क्षेत्र में ही आती है। इसके इलावा गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से जो 10 गुणा बढ़वाकर 400 करोड़ हुआ है, उसके लिए भी सांसद सुनीता दुग्गल ने व्यक्तिगत रूप से दो बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। सांसद ने कहा कि हरियाणा कौशल विकास निगम सहित 65 हजार पक्की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

बुढ़ापा पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये प्रति माह किया गया है, जोकि पहली अप्रैल, 2023 से लागू होगी। पंडित लख्मीचंद कलाकार सामाजिक समाज योजना के तहत कलाकारों को प्रतिमाह दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने का निर्णय भी सरकार ने लिया है। ग्राम विकास दर्पण एप के माध्यम से गांवों के विकास कार्य क्रियांवित किए जा रहे हैं।  सिरसा संसदीय क्षेत्र में विकास परियोजनाओं की जानकारी देते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि नेशनल हाइव-9 पर गांव धांगड़, बड़ोपल, खारा खेड़ी व दरियापुर में चार पुल बनाए गए है। हांसपुर चौक पर पुल की टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।

इसके साथ ही रेलवे कार्यों में गोरखधाम रेल का एक्सटेंशन, धमतान साहिब के लिए ट्रेन तथा जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव को मंजूरी की गई है। इसके साथ ही खाटूश्याम/कोटा ट्रेन की सुविधाएं भी संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को मिल रही है। रेलवे जीर्णोद्धार के लिए बजट में 2.5 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए है। केंद्रीय विद्यालय बड़ोपल में भवन निर्माण के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा बेहतर यातायात सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए डबवाली-पानीपत एक्सप्रेस वे की मंजूरी सरकार द्वारा दी गई है।

Exit mobile version