November 24, 2024

वशिष्ठ अतिथि के तौर पर सांसद रत्नलाल कटारिया व स्थानीय विधायक असीम गोयल ने शिरकत की

0

अम्बाला / 11 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि श्री मद् भगवद्् गीता हमारे जीवन का आधार हैं। हमारी संस्कृति का आधार गउ, गंगा और गीता हैं। इसी पर हमारी संस्कृति और जीवन का आधार हैं। गीता हमारा मार्ग दर्शन पल-पल, हर क्षण, हर स्थान पर करती हैं, यह अभिव्यक्ति उन्होनें पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में श्री कृष्ण गीता परिवार द्वारा आयोजित गीता दिव्य सत्संग कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपने सम्बोधन में कहीं।

इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के तौर पर सांसद रत्नलाल कटारिया व स्थानीय विधायक असीम गोयल ने शिरकत की। मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि द्वारा दीपशिखा प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्यअतिथि व वशिष्ठ अतिथि ने इस मौके पर परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द जी महाराज का आर्शीवाद भी प्राप्त किया।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने इस मौके पर परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द जी महाराज द्वारा श्री मद् भगवद् गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गीता जी का संदेश हजारों वर्ष पूर्व जब भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत में अर्जुन को दिया था, वो संदेश आज भी  उतना ही सार्थक हैं। जिस प्रकार से आज श्री मद् भगवद गीता का प्रचार प्रसार हो रहा है और परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द जी महाराज की प्रेरणा से ये अवसर मिला की हम पहली बार विधानसभा में श्री मद् भगवद गीता की स्थापना कर पाएं।

उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द महाराज जी द्वारा गीता का प्रचार प्रसार करते हुए जन-जन तक श्री मद् भगवद गीता का संदेश दिया जा रहा है, उससे हमारे देश की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार पूरे विश्व में पहुंचाने का जो काम वे कर रहें है उसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं। मैं अपने आप को इस कार्यक्रम में पहुंचकर सौभाग्यशाली समझता हूं कि यहां पर परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द महाराज जी के वचन सुनने का मौका मिला है। उन्होंने उपस्थित सभी से कहा कि यहंा पर गीता की वाणी को सुनकर अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें, ऐसी मेरी कामना हैं।

इस मौके पर अम्बाला लोकसभा सांसद रत्नलाल कटारिया ने परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द महाराज जी द्वारा श्री मद् भगवद गीता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सारे विश्व में जीओ गीता कार्यक्रम हो रहे हैं और दिन-प्रतिदिन लोग इन कार्यक्रमों से जुड़ रहें हैं। इससे भारत की संस्कृति की पताका पूरे विश्व में बह रही हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द महाराज जी द्वारा धूलकोट रेलवे स्टेशन का नाम गीता नगरी के नाम से रखे जाने बारे वह चण्डीगढ़ में 16 नवम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में  रखेगें और रेल मंत्री से भी इस बारे आग्रह करेगें।

इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने भी परम पूज्य स्वामी ज्ञानान्द महाराज जी का आर्शीवाद लेते हुए श्री मद् भगवद गीता के संदेश को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और अपने जीवन को सफल बनाए। उन्होनें कहा कि श्री मद् भगवद् गीता जीवन को सफल बनाने की कुंजी हैं। श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा इस कार्यक्रम को यहां पर आयोजित करवाने के  लिए आभार व्यक्त किया और कहां कि परम पूज्य ज्ञानान्द महाराज जी द्वारा अपनी वाणी व प्रवचनों से गीता का जो संदेश दिया जा रहा हैं, उससे हमारा जीवन सफल बनेगा।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पूर्व जिला प्रधान जगमोहन लाल कुमार, रितेष गोयल, बन्तो कटारिया, रविन्द्र चोपड़ा, गोपिका वालिया, संजीव गोयल टोनी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व श्रद्धालु मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *