नारायणगढ़ / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत
कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने अपने निवास स्थान गांव मिर्जापुर में जन समस्याएं सुनी व उनके निपटारे हेतु संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये। इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के बजट पर चर्चा करते हुए कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बतौर वित मंत्री प्रस्तुत किया गया बजट 2022 -23 प्रदेश के विकास को और अधिक गति देने वाला है।
इसमें रोजगार, उद्योग, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, नागरिक उड्डयन आदि पर विशेष जोर दिया गया है। इससे भविष्य में युवाओ के रोजगार व निवेश के अधिक अवसर, बेहतर सडक़ कनेक्टिविटी, ग्रामीणों का उत्थान और एविएशन में नई टेक्नोलॉजी प्राप्त होगी और राज्य का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।
उन्होंने कहा की यह बजट दूरगामी है जिसके बेहद सकारात्मक परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे। आधुनिक हरियाणा की सोच को लेकर चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर, आई. टी. व समाज के सभी वर्गो को खासतौर पर पी. पी. पी. प्रक्रिया के तहत 11 लाख गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करने की सोच के साथ बजट पेश किया जाना वास्तव में सराहनीय सोच है। बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया है। अन्तोदय यानी सबसे गरीब आदमी का उत्थान कैसे हो इस बजट में इसके लिए अनेक प्रावधान किये गये है।
सांसद नायब सैनी ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की प्रदेश में चलाई जा रही ई-सेवाएं हरियाणा की पहचान बनी है जिसमें की प्रदेश में ई-दिशा केन्द्रों तथा अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से ई-सर्विसेज उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा की लोगों को घर पर ही फ्री चिकित्सा मुहैया करवाने के लिए गत वर्ष 15 सितम्बर से ई-संजीवनी ओ. पी. डी. की शुरुआत की गई है। डॉक्टर्स अपने मरीज को लैब टेस्ट या दवाई की पर्ची भी ऑनलाइन उपलब्ध करवा सकेंगे, जो चिकित्सा के लिए हरियाणा की सभी अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मान्य होगी।
उन्होने कहा की इसी कड़ी में किसानो को फसलों की ऑनलाइन बिक्री सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में 134 में से 81 मंडियों को ई-नाम के तहत जोड़ा जा चुका है और ई-सेवाएं आज हरियाणा की पहचान बन चुकी है। इस अवसर पर सीएम विंडों एमिनेंट पर्सन नरेन्द्र राणा कुराली भी मौजूद रहे।