Site icon NewSuperBharat

साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने जिला ऊना मे की 103 लोगों के

स्वास्थ्य की जांच चिंतपूर्णी में घर द्वार पर 11 लोगों को कोविड की बूस्टर डोज लगाई

ऊना / 2 सितंबर / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के विभिन विधानसभा क्षेत्रों मे आज अपनी सेवाएं प्रदान की।
जिला ऊना के विभिन विधानसभा क्षेत्रों, ऊना सदर, गगरेट, व हरोली में बुजुर्गों, महिलाओं एवम बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट्स द्वारा की गई।

साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने डॉ शिल्पा के नेतृत्व मे ऊना सदर के गांव एवं ग्राम पंचायत नंगरण मे 83 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 26 लोगों की निशुल्क रक्तजांच भी की गई। 11 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 03 लोगों मे बीपी एवं 12 लोगों मे शुगर, एवं 57 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडोह मे डॉ प्रियंका के नेतृत्व में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने 20 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं 11 लोगों की निशुल्क रक्तजांच भी की गई, उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी किया। 05 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 03 लोगों मे बीपी एवं 02 लोगों मे शुगर एवं 07 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए।चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के बसूनी में कोविड महामारी से बचाव हेतु 11 लोगो का कोविड टीकाकरण किया

कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा टीम ने महिलाओ, बजुर्गों एवं बच्चों को घर द्वार पर ही कोविड़ टीकाकरण की सुविधा भी उपलबद्ध करवा रही है।01 सितंबर से 07 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जा रहा है। साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की टीम लोगों एवं बच्चों को उचित पोषण के बारे मे भी जागरूक कर रही है। स्वास्थ्य जांच के साथ साथ सभी को अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति भी जागरूक कर रही है।

सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा द्वारा, पंचायत स्तर पर पिछले चार सालों से निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, इसके साथ साथ अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा कोरोना महामारी से निपटने में भी अहम भूमिका निभा रही है, जिसके फलस्वरूप लोगों की कोरोना जांच एवं कोविड़ टीकाकरण भी घर द्वार पर ही की जा रही है ओर होम आइसलैशन मे रह रहे मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी स्वास्थ्य सेवा टीम द्वारा घर द्वार पर किया जा रहा है।

Exit mobile version