February 23, 2025

सांसद ने राज्यपाल से की मुलाकात, बजट सहित कई मामलों को लेकर हुई चर्चा

0

झज्जर / 5 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की। शिष्टाचार हुई मुलाकात के दौरान शिक्षा, बाल एवं महिला विकास, युवा व खेल मामलों को लेकर चर्चा हुई। महामहिम ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि एससी-बीसी लोगों के लिए विकास एवं कल्याण के लिए सम्मानित योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए इन वर्गों के लोगों में समृद्धि आएगी। सांसद ने अन्य कई मामलों को लेकर राज्यपाल से चर्चा की और प्रदेश के विकास के बारे में जानकारी दी।

साथ ही सांसद ने केंद्रीय सरकार द्वारा लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने भी जनप्रतिनिधियों को सलाह दी कि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में जनता तक पहुंचाएं, ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सकें। बजट में सरकार की गतिविधियों को डिजिटाइज करने पर बल दिया गया है, देश में डिजिटलीकरण करने से भ्रष्टाचार पर शत-प्रतिशत रोक लगेगी और देश में नए युग की शुरुआत होगी।

शनिवार को सांसद ने राज्यपाल से मुलाकात की और प्रदेश के विकास के चर्चा की। सांसद ने महामहिम को बताया कि केंद्रीय बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिला और बाल कल्याण पर फोकस किया गया है। देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने से छह प्रतिशत से अधिक राशि का प्रावधान करना एक ऐतिहासिक कदम है।

सांसद ने बताया कि इसी प्रकार से बाल विकास को देखते हुए आंगनबाड़ियों को मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। देश में दो लाख लाख से भी अधिक आंगनबाड़ियों को अधिक विकसित किया जाएगा। सांसद ने विकास को लेकर भी राज्यपाल से चर्चा की और उन्हें लोकसभा क्षेत्र में शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *