Site icon NewSuperBharat

सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जताया आभार

फतेहाबाद / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाइवे नंबर 9 हांसपुर चौक पर पुल निर्माण की अधिकृत रूप से स्वीकृति दिए जाने शनिवार को यहां चौक पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने हवन में आहुति डाली।  

उल्लेखनीय है कि स्थानीय हांसपुर चौक पर पुल बनाने की मांग को लेकर आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इन मांगों पर सांसद श्रीमती दुग्गल ने केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और क्षेत्र के लोगों की मांग बारे अवगत करवाया था। सांसद के प्रयासों से केंद्रीय मंत्रालय ने यहां पुल निर्माण की मंजूरी प्रदान कर अभी कुछ दिन पहले आधिकारिक रूप से स्वीकृति पत्र जारी कर दिया है।

पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने की खुशी में शनिवार को स्थानीय हांसपुर चौक के पास हवन -यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद श्रीमती दुग्गल ने आहुति डाली। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने इस पुल की मांग कर रहे संघर्ष समिति के सदस्यों का भी धन्यवाद किया और कहा कि उन सभी की मेहनत रंग लाई है।

सांसद श्रीमती दुग्गल ने कहा कि इस पुल के बन जाने से यातायात सुगम होगा और सडक़ हादसों से निजात मिलेगी। इस दौरान उन्होंने यहां इस चौक पर हुए हादसे में जान गवां चुके पत्रकार राम कुमार भारती और उनकी पत्नी के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि अक्सर इस चौक पर हादसे होते थे, लेकिन इस पुल के बन जाने से निश्चित तौर पर हादसों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि इसी नेशनल हाइवे नंबर 9 पर गांव खारा खेड़ी, गांव बड़ोपल, गांव धांगड़ व गांव दरियापुर में लगभग 57 करोड़ रुपये के चार पुल बनकर तैयार हुए है।

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर अपनी तरफ से सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने इस मौके पर मौजूद लोगों को आश्वस्त किया है कि जनहित व विकास के मामलों में वे केंद्र व राज्य सरकार की परियोजनाओं को क्षेत्र में लेकर आती रहेंगी। उन्होंने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी और जिला प्रशासन द्वारा इस पुल निर्माण में दिए गए सहयोग का भी धन्यवाद किया। हवन के दौरान हांसपुर चौक पर ओवर ब्रिज, अंडरपास बनवाने की मांग पूरी होने पर नागरिकों ने सांसद का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक रविन्द्र बलियाला, जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जिला परिषद निवर्तमान चेयरमैन राजेश कसवां, नगर परिषद प्रधान राजेन्द्र खीची, जगदीश शर्मा, टेकचंद मिढ़ा, अनिल सिहाग, नरेश टिटू, प्रताप सिहाग, संघर्ष समिति प्रधान धूप सिंह, एडवोकेट द्वारका प्रसाद, एडवोकेट संत कुमार टूटेजा, प्रवीण जोड़ा व जगदीश सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Exit mobile version