January 10, 2025

आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर हिमाचल सरकार एवं एएफडी के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

0

शिमला / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

प्रदेश सरकार ने आज यहां फ्रेंच डेवल्पमेंट एजेंसी के साथ हिमाचल प्रदेश-आपदा जोखिम न्यूनीकरण और तैयारी परियोजना (एचपी-डीआरआरपी) पर समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। यह समझौता ज्ञापन मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की उपस्थिति में हस्ताक्षरित किया गया।

हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त सचिव और परियोजना निदेशक, पीएमयू निशांत ठाकुर जबकि एएफडी की ओर से इंडिया कैमिले सीवरेक के उप-निदेशक ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

मुख्य सचिव ने कहा कि एचपी-डीआरआरपी हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की प्रमुख पहलों में से एक है जिसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के प्रति राज्य की संवेदनशीलता को कम करना है। यह परियोजना एएफडी से 100 मिलियन यूरो के द्विपक्षीय वित्तीय समझौते के साथ सरकार और समुदायों की आपदा जोखिम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन अनुकूल क्षमता को मजबूत करने पर केन्द्रित है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) ओंकार चंद शर्मा, रेजिलियंस डीआरआर सैक्टर पोर्टफोलियो मैनेजर अंशुला मेनन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *