January 22, 2025

राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा में मोटिवेशनल व मेडिकल चैकअप कैंप का किया गया आयोजन

0

फतेहाबाद / 21 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), भोडिया खेड़ा में मोटिवेशनल व मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मोटिवेशनल वक्ता के तौर पर सुरेश कुमार ने शिरकत की तथा छात्र-छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया कि किस प्रकार पूरी लगन, मेहनत, जोश, जुनून और पागलपन से सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। इसलिए सभी को अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए।

इस दौरान संस्थान में सद्भावना हॉस्पिटल, तेहाबाद की टीम द्वारा निशुल्क मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन भी किया गया, जिसमें मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अमित कुमार तथा उनकी टीम राकेश, विजय, उमेश व स्टाफ  नर्स ज्योति ने शिरकत कर छात्र-छात्राओं व स्टाफ के सामान्य रोगों की जांच जैसे खांसी, जुकाम, शुगर, बीपी आदि की निशुल्क जांच की गई। इस मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अमित कुमार ने कहा कि एक ओर जहां बच्चों को अपने उद्देश्य पर एकाग्रचित होने की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर उनका अच्छा स्वास्थ्य उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *