Site icon NewSuperBharat

माताओं ने किया मतदान और नौनिहालों ने बूथ किड्स कार्नर्स पर की मस्ती

हमीरपुर / 12 नवंबर / न्यू सुपर भारत

मतदान के दिन छोटे बच्चों और उनकी माताओं की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने विशेष पहल करते हुए इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बूथ किड्स कार्नर स्थापित करके एक मिसाल पेश की है। शनिवार को अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ मतदान करने पहुंचीं महिलाओं के लिए यह एक अलग अनुभव रहा।

मतदान केंद्रों पर अलग से स्थापित बूथ किड्स कार्नर में बच्चों के लिए दूध-पानी, खिलौने और अन्य सुविधाएं पाकर महिलाओं को काफी राहत महसूस की। मतदान के लिए इंतजार के बीच उन्होंने बूथ किड्स कार्नर्स पर अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताया। इन महिलाओं ने जहां उत्साह के साथ मतदान किया, वहीं इनके बच्चों ने भी बूथ किड्स कार्नर्स पर खूब मस्ती की।

उधर, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने बताया कि छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर महिलाओं को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटे बच्चों के साथ मतदान के लिए आने वाली महिलाओं को भी कई बार दिक्कत होती थी। देबश्वेता बनिक ने बताया कि इन महिलाओं तथा उनके शिशुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस बार हमीरपुर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बूथ किड्स कॉर्नर्स स्थापित करने का निर्णय लिया था। इन बूथ किड्स कॉर्नर्स पर छोटे बच्चों एवं माताओं को बिठाने की सुविधा के साथ-साथ दूध, गर्म पानी, अन्य सामग्री तथा खिलौनों इत्यादि की व्यवस्था भी की गई। इससे महिलाओं और छोटे बच्चों ने मतदान केंद्रों पर काफी राहत महसूस की।

Exit mobile version