ऊना / 27 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना की राशी में बढ़ोतरी की गई है। अब बीपीएल, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवारों से संबंध रखने वाली गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव करवाने पर अब 1100 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी चाहे वह महिला ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र से संबंध रखती हो।
यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि इससे पहले संस्थागत प्रसव पर यह राशि ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला को 700 रूपए तथा शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिला को 600 रूपए दी जाती थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जननी सुरक्षा योजना का नाम अब जननी सुरक्षा योजना प्लस कर दिया गया है। इस योजना में बीपीएल परिवार की महिला को घर पर प्रसव करवाने पर जो राशि 500 रूपए दी जाती है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सीएमओ ने कहा कि संस्थागत प्रसव पर मिलने वाली राशी में ही बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश में अब सभी अस्पतालों में प्रसव के उपरांत बढ़ाई गई राशि को प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह राशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में डाल दी जाती है।