January 6, 2025

♨️मुख्य समाचार 26 अगस्त, 2022 शुक्रवार

0

26 अगस्त, 2022 शुक्रवार
➖➖➖➖➖

◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के श्रम मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया

◼️आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गेहूं के आटे का निर्यात प्रतिबंधित करने की नीति में संशोधन करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी

◼️उच्चतम न्यायालय ने झारखंड लोक सेवा आयोग की छठी राज्य सिविल सेवा परीक्षा में चुने गए 326 उम्मीदवारों की नियुक्ति के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्‍त किया

◼️राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितम्‍बर को अध्‍यापकों को राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार 2022 से सम्‍मानित करेंगी

◼️मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया

*🇮🇳राष्ट्रीय*

◼️राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युवा लोकसेवकों से वर्ष 2047 तक पूरे समर्पण के साथ काम करने का आह्वान किया

◼️पंजाब में हुई प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सुरक्षा में चूक एक सोची समझी साजिश का हिस्‍सा थी – भाजपा

◼️भारत श्रीलंका के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए है

◼️सरकार ने बैटरी कचरा प्रबंधन नियम 2022 अधिसूचित किया

◼️विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने ईरान के पत्रकारों के साथ स्पष्ट और उपयोगी बातचीत की

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

◼️यूक्रेन के राष्ट्रपति को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वर्चुअल माध्यम से संबोधित करने की अनुमति के लिए मतदान

◼️लघु और मध्यम उद्यम सहयोग पर भारत-मॉरीशस संयुक्त समिति की तीसरी बैठक नई दिल्ली में हुई

🏏खेल जगत

◼️वी.वी. एस. लक्ष्‍मण एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच होंगे

◼️एस.एच. प्रणय और लक्ष्‍य सेन बी.डब्‍ल्‍यू.एफ विश्‍व बैडमिंटन में पुरूष सिगल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए

◼️खेलो इंडिया महिला जूडो का पहला टूर्नामेंट 27 अगNस्‍त से शुरू होगा

◼️सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोडी बी डब्‍लयू एफ बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची

🇦🇶राज्य समाचार

◼️बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्‍ठ नेता और विधायक अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा अध्‍यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।

◼️तेलंगाना में राज्‍य पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को फिर उनके आवास से पकड लिया

◼️उत्‍तर प्रदेश में मंत्री भूपेंद्र सिंह को राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया

◼️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 अगस्त को गुजरात में रहेंगे

◼️कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों से करीब 5 हजार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया

*💰व्यापार जगत*

◼️बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 58 हजार 775 पर बंद

☔आज के मौसम का पूर्वानुमान

◼️राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

◼️मुम्बई में सामान्‍य रूप से बादल छाए रहने के साथ  सामान्‍य बारिश के आसार हैं। तापमान 26 और 32 डिग्री सेल्सियस के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सामान्‍य वर्षा हो सकती है। तापमान 27 और 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
◼️चेन्नई में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सामान्‍य बारिश हो सकती है। तापमान 26 और 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

◼️श्रीनगर, मुजफ्फजराबाद, जम्‍मू और लेह और गिलगित में सामान्‍य रूप से बादल छाए रहेंगे।

🔸LOC पार कर रहे 3 आतंकी मारे गए, एक फरार:जम्मू-कश्मीर में 5 दिन में घुसपैठ की तीसरी घटना; बांदीपोरा में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार

🔸BJP नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले चोट के कई निशान, PA सुधीर व उसका दोस्त सुखविंदर गिरफ्तार

🔸BrahMos Missile : ब्रह्मोस मिसाइल ‘चूक’ मामले में पाकिस्तान असंतुष्ट, बोला- भारत की कार्रवाई नाकाफी

🔸मुरादाबाद में आग से जलकर 5 की मौत:मां को बचाने में टीचर बेटी और उसके तीन मासूम बच्चों की जान गई

🔸मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया कुर्की का आदेश

🔸CM सोरेन की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश: CMO ने कहा- EC से नहीं मिला कोई संदेश, JMM ने सभी विधायकों को बुलाया

🔸भारत और US की मिलिट्री ड्रिल पर लाल हुआ चीन, सीमा विवाद का किया जिक्र

🔸जम्मू-कश्मीर को लेकर गृहमंत्री की हाई लेवल मीटिंग, LG सिन्हा समेत सुरक्षा एजेंसियों के चीफ शामिल

🔸आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला, निर्यात पर लगाई रोक

🔸पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा फिर से हुए गिरफ्तार

🔸फिर टलेगा कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? 28 अगस्त को होगी CWC की निर्णायक बैठक

🔸पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर की ‘खैरात’ देगा सऊदी अरब, शहबाज शरीफ की मुंह मांगी मुराद होगी पूरी

🔸देश का युवा आउट ऑफ द बॉक्स जाकर सोच रहा, इनोवेशन-रिसर्च को प्रोफेशन के रूप में स्वीकार्यता मिल रही: पीएम मोदी

🔸मुंद्रा पोर्ट से बरामद 3 हजार किलो हेरोइन मामले में दो अरेस्ट, NIA ने 20 जगहों पर किया रेड

🔸मूसेवाला हत्याकांड: गोल्डी बराड़ के दुश्मन गैंग के गैंगस्टर की फिलीपींस में हत्या

🔸Russia Ukraine War: यूक्रेन में जारी युद्ध पर UNSC में पहली बार भारत ने रूस के खिलाफ किया वोट

🔸जयपुर रेलवे स्टेशन पर 5 दरिंदों ने महिला से पूरी रात किया गैंगरेप, सुबह निर्वस्त्र थाने पहुंची तो दहल गई पुलिस

🔹भारत के अर्जुन एरिगासी नें जीता आबू धाबी मास्टर्स शतरंज का खिताब ,विश्व के टॉप 25 में हुए शामिल

🔹डूरंड कप : राजस्थान यूनाईटेड ने ईस्ट बंगाल को गोलरहित ड्रा पर रोका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *