ज्वालामुखी / 22 मई / रोहित जमुआल ///
इन दिनों हिमाचल प्रदेश में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव का दौर चल रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते उप-जिला अधिकारी ज्वालामुखी, डॉ संजीव शर्मा ने गंजू दा बाग जगह पर वाहन चैकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था। नाके में उन्हें एक महिंद्रा बोलेरो से 2,37,000 रु बरामद हुए। गाड़ी में सवार लोगों से इन रुपयों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर उप-जिला अधिकारी ज्वालामुखी ने इन रुपयों को ट्रेज़री में जमा करवा दिया है। गौरतलब है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते प्रदेश में जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक सामग्री या रुपए पैसे आदि का दुरुपयोग न हो सके।