Site icon NewSuperBharat

जिला मंडी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े 37 हजार से अधिक नए मामले स्वीकृत

मंडी / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंडी जिला के सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े साढ़े 37 हजार से अधिक नए मामलों को स्वीकृति दी है। जिला में वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में कुल 1 लाख 9 हजार 877 लोग हैं। इसके लिए 164 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं।

सरकार ने बिना किसी आय सीमा के पेंशन की आयु को 80 से घटा कर 70 वर्ष करने के अलावा महिलाओं के लिए 65 से 70 वर्ष के आयुवर्ग में भी पेंशन का प्रावधान किया है। यह जानकारी मंडी जिला में लोगों को सरकारी योजनाओं बारे जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में दी गई।

कार्यक्रमों में कलाकरों ने लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, सहारा और हिमकेयर योजनाओं सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया। ।

18 दिसम्बर को यहां पर हुए कार्यक्रम
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में ंिपंगला और चौरी, सदर विधान सभा क्षेत्र में धनयारा और उपरली सुराड़ी, बल्ह विधानसभा क्षेत्र में खंाधला और नलसर, सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में रोहांड़ा और द्रुमट बैहली, धर्मपुर विधानसभा में कमलाह और बींग,करसोग विधानसभा क्षेत्र में  मैहण्डी और काओ, नाचन विधानसभा क्षेत्र में महादेव और चांबी, सराज विधानसभा क्षेत्र में  मुरहाग और शिकावरी, जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में द्रुबल और धार, द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पाली और टकोली में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

19 व 20 दिसम्बर को यहां होंगे कार्यक्रम      
अभियान के तहत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में 19 को जमणी और भदरवाड तथा 20 दिसम्बर को बाग और परसदा हवाणी, सदर विधान सभा क्षेत्र में 19 को कोट तुंगल और डवाहण तथा 20 दिसम्बर को भरगांव और सैण में। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 19 को कसारला और स्योली तथा  20 दिसम्बर को स्यांह और लोहारा में ।सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 19 को निहरी और बलग तथा 20 को मरहाडा और बिजीहण में। धर्मपुर विधानसभा में 19 को ध्वाली और धर्मपुर में तथा 20 को सिद्धपुर और बहरी, करसोग विधानसभा क्षेत्र में  19 को लोअर करसोग और मतेहल, 20 को बगैला और कुफरीधार में ।

नाचन विधानसभा क्षेत्र में  19 को जयदेवी और भलाणा, 20 को जुगाहण और छातर । सराज विधानसभा क्षेत्र में  19 को पखरैर और  बहलीधार, 20 को धारजरोल और रोड, जोगिन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 19 को कोलंग और खुड्डी, 20 को रोपड़ी कलैहडू और उपरीधार जबकि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में 19 को टिक्कर और पलसेहड़ तथा  20 दिसम्बर को नगवाई और शिल्ह मशोरा  में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Exit mobile version