January 9, 2025

जिला परिषद की मासिक बैठक आयोजित

0

चंबा / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद चम्बा की त्रैमासिक बैठक बचत भवन चम्बा में अध्यक्षा जिला परिषद चम्बा श्रीमती  नीलम कुमारी की अध्यक्षता में  आयोजित की गई  | बैठक में अमित मैहरा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी चम्बा विशेष रूप से मौजूद रहे

बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई जिसमें जिला परिषद सदस्यों की जो बैठक में उपस्थित थे  तथा विभागीय अधिकारियों से प्राप्त कार्यवाही व उत्तर बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । सचिव जिला परिषद महेश ठाकुर ने बैठक में सदन को अवगत करवाते हुए  बताया कि   107  पारित प्रस्तावों में विभिन्न विभागों द्वारा 30  पारित किए  कार्यों में परिपूर्णता हासिल की गई है तथा शेष का कार्य प्रगति पर है |

 जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने विभिन्न विभागीय  अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि  अन्य सभी   कार्यों में तेज गति प्रदान की जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए |

बैठक में अनुपस्थिति  विभिन्न विभागीय अधिकारियों  पर सदन में कड़ा संज्ञान लिया गया तथा हिoप्रo पंचायती राज अधिनियम व नियम के प्रावधान अनुसार राज्य स्तर पर विभागाध्यक्ष से नियमानुसार आगामी आवश्यक कार्रवाई करने हेतू प्रस्ताव पारित किया।

 बैठक में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चम्बा विनोद कुमार, श्री ईशांत शर्मा (आई०ए०एस०) प्रोबेशनर   चम्बा जिला परिषद सदस्य  श्रीमति वणिका  मनोज कुमार,  अनिल कुमार,  पंकज कुमार,  पवन कुमार, श्री मति मंगेश ठाकुर, सु०श्री मंजु शर्मा,  दुर्गी देवी,  सीमा नरयाल, अंजु देवी,श्रीमति जयन्ती देवी, अध्यक्ष पंचायत समिति चम्बा श्री गुरदेव जी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *