January 22, 2025

अम्बाला शहर के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की

0

अम्बाला / 19 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल ने सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए 12 पंजीकृत शिकायतों में से 9 शिकायतों का निपटान किया तथा 3 शिकायतों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें पैंडिंग रखा। यहां पंहुचने पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, प्रदेश प्रवक्ता डा0 संजय शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, पूर्व प्रधान जगमोहन लाल कुमार भी मौजूद रहे।

जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहकारिता मंत्री डा0 बनवारी लाल ने एजेंडे में रखी सभी शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पिछली बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बन्धित शिकायतों का निपटान करने के निर्देश दिये गये थे, जिनमें से अधिकतर शिकायतों का निपटान कर दिया गया है। आज की बैठक में भी 12 शिकायतें आई हैं, जिनमें से 9 शिकायतों का निपटान किया गया है और 3 शिकायतें पैंडिंग रखी गई है।

तीन शिकायतों के दृष्टिगत एक शिकायत में डिस्ट्रीक विजिलेंस कमेटी को, एक अन्य शिकायत के सम्बन्ध में वैरीफिकेशन के सम्बन्ध में लोकल कमेटी को तथा एक अन्य शिकायत को पुलिस विभाग को भेजा गया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन द्वारा पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि गन्ने का भाव कईं चीजों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इस कार्य को कमेटी द्वारा तय किया जाएगा। गांवो में विकास सम्बन्धी ई-टैंडरिंग के विरोध सम्बन्धी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पारदर्शी  तरीके से करने के लिये ई-टैडरिंग प्रणाली अपनाई गई है।

ई-टैंडरिंग प्रणाली से विकास कार्यों में पारदर्शिता आएगी, इसलिये उसका विरोध नही करना चाहिए।जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में बधौली निवासी जीत कौर ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी जमीन को हड़पने तथा उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि दोनो पक्षों को बुलाकर सहमति जता दी गई है। सहकारिता मंत्री ने इस मामले में प्रार्थी की जो भी राशि बनती है, उसे दिलवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार खुड्डा कलां से आये सुभाष चंद व अन्य ने पानी की निकासी सम्बन्धी समस्या बारे अपनी बात रखी।

इस मामले में डीडीपीओ ने बताया कि पानी की निकासी के विषय को लेकर सफाई करवा दी गई है। सात लाख रुपये की लागत से नाले को बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिये जैसे ग्रांट उपलब्ध होती है, इस कार्य को भी करवा दिया जाएगा। इसी शिकायत से जुड़े चार घरों के मामले में सहकारिता मंत्री ने उपायुक्त को कहा कि इन लोगों को नियमानुसार घर उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाए। पेयजल से सम्बन्धित समस्या बारे भी जो बात बैठक में रखी गई है, उस कार्य को भी तुरंत करवाया जाए।

डेयरी कॉमपलैक्स खतौली से आये विनोद कुमार व अन्य ने अपनी शिकायत में बताया कि तत्कालीन नगर परिषद द्वारा यहां पर निर्माण करवाया गया था जिसके चलते यहां पर गंदे पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ अन्य लोगों को काफी  परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को तीन दिन के अंदर अंदर गंदे पानी को निकालने बारे निर्देश देते हुए उसकी रिपोर्ट उपायुक्त को देने बारे निर्देश दिये। साथ ही इस समस्या का समुचित समाधान हो, इसके लिये भी निर्देश दिये। सम्बन्धित अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के लिये डीपीआर तैयार करते हुए मुख्यालय को एस्टीमेट के लिये भेजा गया है।

गांव दलीपगढ़ निवासी राम अवतार ने अपने घर से उपर से बिजली की हाइटेंशन तारे गुजरने के बारे अपनी शिकायत रखी। इस मामले में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि सम्बन्धित व्यक्ति के घर का मुआयना कर लिया गया है। सरकर द्वारा योजना क्रियान्वित की हुई है। जहां से भी हाइटेंशन तारे गुजर रही है, उसके लिये अलग से फंड उपलब्ध करवाया जाएगा। इस कार्य के लिये पत्राचार किया हुआ है। जैसे ही फंड उपलब्ध होता है, इस कार्य को तुरंत कर दिया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने इस मामले में उपायुक्त को निगरानी करने के निर्देश दिये ताकि समय रहते फंड उपलब्ध हो सके।

विकास विहार वैल्फेयर एसोसिएशन से आये विप्लव सिंगला, रमेश सिंगला व अन्य ने यहां पर सीवरेज लाईन के चलते बार-बार सडक़ धसने की शिकायत रखी। इस मामले में नगर निगम के अधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदार की अभी तक पूरी पेमेंट नही की गई है। बाकायदा पांच साल तक मेंटेंनस किये जाने का प्रावधान है। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए समस्या का निदान करने बारे निर्देश दिये और अगली बैठक के लिये इसे पैंडिंग रखा।

शारदा नगर अम्बाला शहर निवासी सतीश शर्मा की शिकायत से सम्बन्धित मामले में सहकारिता मंत्री ने इस मामले को यहां से डिस्पोज करते हुए सम्बन्धित प्रार्थी की शिकायत को पुलिस कम्पलेंट अथॉरिटी को भेजने बारे कहा। मियंापुर टपरियां निवासी रोशन सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में जो ठेका खुला हुआ है, उसके चलते महिलाओं व अन्य को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने कहा कि अब पंचायते बन गई हैं। पंचायत से यदि ग्रामवासी रेजूलेशन डलवा देते हैं और गांवासियों की सहमति है तो वहां से ठेका तुरंत हटवा दिया जाएगा।

सैनिक विहार अम्बाला शहर के जय सिंह व अन्य लोगों ने पानी की समस्या बारे अपनी शिकायत रखी। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने कमेटी बनाकर फिजिकल वैरीफिकेशन करने के निर्देश दिये। सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसोसिएशन सुंदरपुरी अम्बाला छावनी से आये कैप्टन राजिन्द्र सिंह व अन्य ने गंदे पानी की निकासी बारे अपनी शिकायत रखी। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने सम्बन्धित विभाग को इस कार्य के दृष्टिगत जल्द से जल्द बजट मंगवाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये और जब तक स्थाई समाधान नही होता, तब तक अन्य विकल्प के माध्यम से इस कार्य को करें।

राउ माजरा बराड़ा से आये महिन्द्र सिंह व अन्य ने गांव में शामलात भूमि जोकि धर्मशाला के निर्माण के लिये छोड़ी गई है और वहां पर पंचायत द्वारा हैंडपम्प भी लगवाया हुआ है, कुछ व्यक्तियों द्वारा उसे हड़पने की काशिश की जा रही है। इस मामले में सहकारिता मंत्री ने बीडीपीओ व शिकायत निवारण कमेटी के सदस्यों की कमेटी बनाकर समाधान करने बारे कहा। सैक्टर एक निवासी नीरज शर्मा ने जमीन सम्बन्धी मामले के बारे में इंतकाल दर्ज करवाने बारे व दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई बारे अपनी शिकायत रखी।

इस मामले में सहकारिता मंत्री ने कमेटी बनाकर फिजिकल वैरीफिकेशन के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ अन्य व्यक्तियों ने भी अपनी शिकायतें रखी, जिसे सहकारिता मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को मार्क करते हुए निपटान के निर्देश दिये।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश मुकुंद, एएसपी पूजा डाबला, रितेश गोयल, अनुभव अग्रवाल के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण व शिकायत निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *