Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में मानसून आज से कमजोर, मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान

शिमला / 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत /

3 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ, धूप की होगी ताजगी
प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ रहा है, जिससे 3 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान ज्यादातर हिस्सों में धूप खिलेगी।

अगले चार-पांच दिन तक मानसून रहेगा सक्रिय
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून अगले चार-पांच दिन तक विदाई नहीं लेगा, लेकिन बारिश की मात्रा में कमी आएगी।

तापमान में गिरावट का असर
बीते तीन दिनों में हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री नीचे चला गया है, जबकि 25 सितंबर तक यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक था।

मौसम साफ होते ही तापमान में होगी बढ़ोतरी
आज से मौसम साफ होने के बाद तापमान में फिर से उछाल आने की संभावना है। मौसम में इस परिवर्तन से लोगों को राहत मिलेगी।

Exit mobile version