November 24, 2024

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कि कामना

0

टोहाना / 25 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह श्री श्याम परिवार की ओर से स्थानीय लक्कड़ मार्केट स्थित पार्किंग में आयोजित श्री श्याम महोत्सव में पहुंचे और बाबा के चरणों में सादर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया। खाटू श्याम की भजन संध्या का शुभारंभ श्याम बाबा की विधि विधान से मन्त्रोंच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। उन्होंने श्याम भक्तों को महोत्सव की बधाई दी और नागरिकों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 

     विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी किसी आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में या महोत्सव में जाने का मौका मिलता है,तो इसमें मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मैं बाबा खाटू श्याम जी से प्रार्थना करता हूं कि सभी लोगों पर विशेष कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि जागरण व आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से लोगों में धार्मिक व आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है।

लोगों को हमारे दिव्य पुरुषों, संतों एवं महात्माओं के बारे में जाने का अवसर मिलता है तथा उनके सान्निध्य में अध्यात्म में उतरने का अवसर प्राप्त होता है। बाबा खाटू श्याम जी की हमारी संस्कृति में बहुत मान्यता है। हमें इस प्रकार के आयोजनों का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी धर्मों के प्रति समर्पित है और हम समृद्धि की ओर बढ़ते हुए एक एकता और सद्भावना की मिसाल प्रस्तुत करना चाहते हैं। हम धर्म के सभी प्रेरणास्त्रों का सम्मान करते हैं, जो समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूती से प्रोत्साहित करते हैं। 

        भजन संध्या कार्यक्रम में भजन गायक अश्वनी बांसल, सन्नी बांसल व भजन गायिका रजनी राजस्थानी ने भजनों के माध्यम से भक्तों को भाव विभोर किया। इस मौके पर अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, कमल जैन, अमित सिंगला, पंकज जैन, दीपक, शिव गोयल, अमित भाटिया, अवनीश वालिया, संजय जैन, शोभित जैन सहित श्याम भक्त मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *