कोरोना पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मॉक ड्रिल

ऊना / 22 मार्च / एन एस बी न्यूज़
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कोरोना पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी डॉक्टर व अन्य स्टाफ शामिल हुआ। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि ड्रिल का उद्देश्य डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को कोरोना के संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लेने तथा उनके साथ बरती जानी सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
सीएमओ ने कहा कि मॉक ड्रिल दोपहर 12 बजे की गई, जो एक घंटे चली। ड्रिल के दौरान सांकेतिक रूप में एक मरीज को दर्शाया गया, उसे व्हील चेयर पर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और सावधानी पूर्वक उसका सैंपल लिया गया। डॉक्टरों को बताया गया कि संदिग्ध मरीज के गले, नाक व खून के नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। ड्रिल के दौरान नमूने लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने पीपीई यूनिट पहन रखे थे।
डॉ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को बहुत कम लोग क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपातकालीन स्थितियों में ही चिकित्सा संस्थानों में जाएं क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ इक्टठा नहीं होनी चाहिए।