November 16, 2024

मंडी जोन में आईपीएच की 1500 करोड़ की नई योजनाओं पर चल रहा काम : महेंद्र सिंह ठाकुर

0

मंडी / 20 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आईपीएच विभाग मंडी जोन में करीब 1500 करोड़ रुपए की नई जलापूर्ति योजनाओं पर काम कर रहा है। मंडी जोन के अंतर्गत आने वाले मंडी व कुल्लू जिले में जल जीवन मिशन व एचपी शिवा परियोजना के साथ साथ एडीबी व ब्रिक्स के सहयोग से पेयजल व सिंचाई योजनाओं का काम प्रगति पर है। 

महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी मंडी जोन में चल रही सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए शुक्रवार को मंडी के परिधि गृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत दी। बैठक में मंडी जोन के मुख्य अभियंता राकेश महाजन, अधीक्षण अभियंता मंडी उपेंद्र वैद्य, अधीक्षण अभियंता कुल्लू देवेश भारद्वाज व मंडी जोन के सभी अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में जल जीवन मिशन, ब्रिक्स व एडीबी के सहयोग से चल रही योजनाओं और एचपी शिवा मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों का परियोजनावार ब्यौरा लिया और कार्यान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिाकरियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा।  
जल जीवन मिशन में 692 करोड़ के काम
बैठक के बाद महेंद्र सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में मंडी जोन में 692 करोड़ रुपए के काम चल रहे हैं। इसके तहत सुंदरनगर वृत में 50 परियोजनाओं का काम प्रगति पर है। इन कार्यों पर 534 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसके अलावा कुल्लू वृत में 32 परियोजनाओं पर 158 करोड़ रुपए खर्चे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के जरिए हर घर में पीने का पानी पहुंचाने का संकल्प किया है। हर घर में नल और नल में शुद्ध जल के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं।
एडीबी की 237 करोड़ की योजनाओं की डीपीआर
सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंडी व कुल्लू जिले में एशियन विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से 93 जलापूर्ति योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है। कुल 237 करोड़ रुपए की इन योजनाओं में 65 परियोजनाएं सुंदरनगर वृत और 28 कुल्लू वृत के अधीन हैं।
ब्रिक्स के तहत 5 योजनाएं स्वीकृत
मंडी जोन में ब्रिक्स के सहयोग से 5 परियोजनाओं की डीपीआर को स्वीकृति मिली है। इन पर 211 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे लोगों को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।
एचपी शिवा में मंडी के चार ब्लॉक
प्रदेश के बागवानों के लाभ के लिए चलाई गई साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए की हिमाचल प्रदेश सब ट्रॉपिकल, बागवानी, सिंचाई तथा वैल्यू एडिशन परियोजना (एचपी शिवा) के पहले चरण में मंडी जिले के सुंदरनगर, गोहर, मंडी सदर व चौंतड़ा ब्लॉक में काम चल रहा है। इसके तहत नए कार्यों की डीपीआर बनाई जा रही हैं। परियोजना के तहत सुंदरनगर में पायलट प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *