Site icon NewSuperBharat

Petrol-Diesel के दाम घटाकर मोदी सरकार ने दी महंगाई से राहत : Satti

ऊना / 22 मई / न्यू सुपर भारत

छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस की कीमतों में भारी कटौती का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। आज सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स घटाकर पेट्रोल की कीमतें 9.50 रुपए, डीज़ल की कीमतें 7 रुपए तथा रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से भी टैक्स में कमी लाकर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें घटाने की अपील की है, ताकि आम आदमी को महंगाई से राहत मिल सके।सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार भी अपने जन कल्याणकारी फैसलों से आम आदमी को राहत देने का प्रयास कर रही है। 125 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया गया है तथा किसानों के लिए बिजली की दरें घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट की गई हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल समाप्त किया गया है, बसों में महिलाओं के लिए किराया आधार कर दिया गया है। साठ वर्ष से अधिक की आयु से अधिक सभी व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाया गया है और पेंशन की राशि भी बढ़ाई गई है। किसानों को सालाना 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सारे फैसले आम आदमी को राहत देने के लिए हैं। 

Exit mobile version