मोदी सरकार देश को बचाने की बजाय डुबाने पर तुली : राजेंद्र राणा ***देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर राणा ने किया तीखा हमला
सुमन डोगरा बिलासपुर
देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है विधायक ने कहा कि वर्तमान में देश आर्थिक तंगी से गुजर रहा है बैंकों का दिवाला निकल रहा है आए दिन किसी न किसी बैंक के बंद होने की सूचना समाचार पत्रों की प्रथम पन्ने पर प्रकाशित होती है लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद मोदी सरकार देश को बचाने की बजाय डुबाने पर तुली है हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब तो बैंक वालों ने अपनी पासबुक के ऊपर भी यह लिखना शुरू कर दिया है कि उनके पैसे की कोई गारंटी नहीं है अगर एक लाख रुपये से ज्यादा अगर बैंक में पैसे होंगे तो उसकी जिम्मेवारी बैंक की नहीं होगी लोग परेशान हैं अपने पैसे को पाने के लिए तरस रहे हैं लेकिन देश की मोदी सरकार लोगों के वर्षों की मेहनत की कमाई को तहस-नहस करने में लगी है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है आम जनमानस के साथ-साथ देश में बैंकों में रखा पैसा भी सुरक्षित नहीं है अच्छे दिनों का वादा करके केंद्र में स्थापित हुई मोदी सरकार लोगों को खून के आंसू रुला रही है विधायक ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था की जो स्थिति वर्तमान में बनी है उसके लिए केवल और केवल केंद्र की भाजपा सरकार गुनहगार है विधायक ने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में कुछ करना तो दूर जो चीजें कांग्रेस द्वारा की गई हूं उन्हें बंद करने की सोच रहे हैं तो इस बात को भाजपा के नेता भूल जाएं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जो भी फैसले अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश हित के लिए लिए गए हैं वह सर्वमान्य है अगर प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला को बदलने की कोशिश भाजपा करती है तो यह निचले हिमाचल के विशेष रूप से कांगड़ा और धर्मशाला के लोगों का अपमान होगा जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता जो बयान दे रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 10 पैसे के कागज पर अधिसूचना जारी की थी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता यह बताएं कि जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और वर्तमान में जयराम प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं तो क्या वह अधिसूचना जारी करने के लिए कोई विशेष कागज या विदेश से कोई विशेष दस्तावेज मंगा कर अधिसूचना जारी कर रहे हैं या करते थे विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले प्रदेश के सम्माननीय नेता है लेकिन जिस तरह से भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वारा उन पर 10 पैसे वाला बयान जारी किया गया उससे पूरे प्रदेश का अपमान हुआ है उस गलत बयान का खामियाजा दोनों उप चुनावों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा