मोदी ने हिमाचल को दिया विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा-नड्डा
बिलासपुर / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने आज सदर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कंदरौर, दयोली , रघुनाथपुरा क्षेत्रों का दौरा किया तथा उपस्थित जनसमूहों को सम्बोधित किया।
जगत प्रकाश नड्डा ने इस अवसर पर कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार हिमाचल के विशेष श्रेणी राज्य के दर्जे को पुनः बहाल करके राज्य की जनता को राहत पहुंचाई है। विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश को केन्द्र की ओर से अरबों रुपए की आर्थिक मदद मिल रही है तथा केन्द्र की विभिन्न योजनाओं में केन्द्र सरकार का हिस्सा 90 प्रतिशत हो गया है। इससे हिमाचल के चहुंमुखी विकास को बल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम महत्वकांक्षी योजना जल जीवन योजना के अंतर्गत हर घर नल में नल के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अलावा देश में नेशनल हाईवे एवं अत्याधुनिक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने भी जनसभाओं को सम्बोधित किया और चार वर्षों के दौरान बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की।
इसके उपरान्त जगत प्रकाश नड्डा ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का औचक निरीक्षण किया तथा मरीजों की उपलब करवाई जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, संगठन जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र चन्देल उपस्थित थे।
झंडूता भाजपा मण्डल ने भी किया नड्डा का सम्मान
झण्डूता के विधायक जे.आर.कटवाल और मण्डल के अन्य पदाधिकारियों ने मंगलवार सुबह विजयपुर पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पारम्परिक अभिनंदन किया तथा हाल ही में चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दर्ज की गई जीत के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विधायक जे.आर.कटवाल ने कहा कि झण्डूता विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि यह पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है कि झण्डूता क्षेत्र के जगत प्रकाश नड्डा विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नेतृत्व कर रहे हैं।