Site icon NewSuperBharat

कुल्लू में भूकंप पर माॅक ड्रिल 7 मार्च को

कुल्लू / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़

भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने और राहत व बचाव कार्यों के अभ्यास के लिए 7 मार्च को कुल्लू में एक माॅक ड्रिल करवाई जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से करवाई जा रही इस माॅक ड्रिल के दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर, मिनी सचिवालय और आस-पास के भवनों में बचाव का अभ्यास किया जाएगा।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश काफी संवेदनशील है। हाल ही में प्रदेश में कम तीव्रता वाले भूकंप महसूस किए गए हैं। 28 फरवरी को भी कुल्लू में 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसलिए कुल्लू में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए आम लोगों में जागरुकता एवं तैयारी बहुत जरूरी है। इससे भूकंप के दौरान जान-माल के नुक्सान को काफी कम किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर 7 मार्च को माॅक ड्रिल करवाई जा रही है।

जिलाधीश ने बताया कि जिला के सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में नियमित रूप से भूकंप जागरुकता संबंधी माॅक ड्रिल आयोजित करने और इनकी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version