आज़ादी का अमृत महाउतसव के अवसर पर नंगल डैम में भूचाल के दृश्य पर ऐन.डी.आर.ऐफ टीम की तरफ से मोक ड्रिल्ल
नंगल / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डायरैक्टर लैड्ड रिकार्ड, डिजास्टर मैनेजमेंट पंजाब कैप्टन करनैल सिंह आई.ए.ऐस की निगरानी में नंगल डैम में 11 बजे से 1 बजे तक एक मोक ड्रिल अभियान किया गया, जिस में भूचाल और बाढ़ जैसी स्थिति के साथ निपटने के लिए ऐन.डी.आर.ऐफ टीम की तरफ से लोगों की सुरक्षित लिए किये जाने वाले प्रबंधों का दृश्य तैयार किया गया।
ऐन.डी.आर.ऐफ टीम के इंचार्ज डूंगर लाल जाखड ने बताया कि नंगल डैम में भूचाल की स्थिति से निपटने के लिए यह मोक ड्रिल दिखाई गई।उन्होंने बताया कि यह समूची मोक ड्रिल की प्रक्रिया को अपातकाल स्थिति से निपटने के उद्देश्य के लिए काल्पनिक तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि काल्पनिक हालात ऐसे तैयार किये गए जैसे कि नंगल और पंजाब हिमाचल प्रदेश के ओर आशा -पास के क्षेत्रों में रिक्टर पर 6.6 तीव्रता का भूचाल आया हो।
उन्होंने कहा कि भूचाल की गहराई 60 किलोमीटर थी, नेशनल सैंटर आफ सिसमोलोजी (ऐन.सी.ऐस) के अनुसार भूचाल का केंद्र भाखड़ा -नंगल डैम नज़दीक है। मोक ड्रिल में इस तरह दिखाया गया कि नंगल डैम की दीवार में दरार आ गई और निचले इलाकों में बाढ़ आने का ख़तरा बना हुआ हो। इस के इलावा नंगल डैम की एक इमारत भी ढह गई, जिस में 8 मुलाज़ीम फँस गए।
ऐन.डी.आर.ऐफ की टीम की तरफ से काल्पनिक तौर पर यह भी दिखाया गया कि ज़िला प्रशासन, पुलिस और नंगल डैम की टीमों ने तुरंत खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिए। मोक ड्रिल में एक तरफ़ प्रशासन की तरफ से संभावित बढ़ें के मद्देनज़र लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावरी जारी की गई। सिविल प्रशासन की तरफ से 4 मज़दूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और फिर ऐन.डी.आर.ऐफ को डिप्टी कमिशनर ने बाकी लापता कामगारों को ढूँढने के लिए अपील की। ऐन.डी.आर.ऐफ की टीम की तरफ से सर्च अभियान चला कर सही सलामत इमारत में फंसे मज़दूरों को ढूँढ कर बाहर निकाल लिया गया।
यह समूची मोक ड्रिल अपातकाल स्थिति के साथ निपटने के लिए काल्पनिक तैयार की गई थी। इस अवसर पर तहसीलदार विकास शर्मा, चीफ़ इंजीनियर भाखड़ा -नंगल डैम चरनजीत सिंह, ऐस.ऐम.ओ. डा. नरेश कुमार, बी.बी.ऐम.बी. डा. जे. पी सिंह, इंजीनियर नंगल डैम राजेश विशिष्ट, सब -इंस्पेक्टर मोहन लाल, टीम कमांडर इंस्पेक्टर सत्या वीर, इंस्पेक्टर संजीव, टीम टू.आई.सी सब इंस्पेक्टर जग्पाल के इलावा ऐन.डी.आर.ऐफ की पूरी टीम उपस्थित थी।