November 16, 2024

आग से बचाव पर ऊना में हुई मॉक ड्रिल

0


ऊना / 11 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

ठीक 11 बजते ही सायरन बजा और सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कमरों से तुरंत बाहर निकल कर उपायुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के समीप इक्टठा हुए। आग से बचाव पर ऊना में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

ड्रिल हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 11 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु चलाए जा रहे राज्यव्यापी जन जागरूकता अभियान ‘समर्थ-2019’ के अंतर्गत आज लघु सचिवालय परिसर ऊना में आयोजित की गई।

ड्रिल के दौरान अचानक आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों को प्रदर्शित किया गया। मॉक ड्रिल में डीसी कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।


परिसर में अग्रिशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया। साथ ही आग लगने के कारण बिल्डिंग के अंदर ही फंसे रह गए लोगों को बाहर निकालने के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों का भी प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान एएसपी ऊना विनोद कुमार धीमान, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल तथा सहायक आयुक्त डॉ. रेखा कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *