अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस पर बस स्टैंड में हुई मॉक ड्रिल।
हमीरपुर / 13 अक्टूबर / रजनीश शर्मा अंतरराष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अग्निशमन और होमगार्ड के सहयोग से बस स्टैंड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को आग लगने पर राहत व बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। वहीं लोगों को अग्निशमन यंत्रों को चलाने और आग बुझाने की विधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। होमगार्ड द्वारा इस अवसर पर आपदा के समय ऊंची बिल्डिंग मैं फंसे लोगों को बाहर निकालने की मॉक ड्रिल द्वारा बताया गया । जिला आपदा प्रबंधन की जिला समन्वयक शमीक्षा शर्मा ने बताया कि 11 से 23 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले समर्थ अभियान के तहत इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ।इससे पहले उपमंडल स्तर पर 11 अक्टूबर को इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था । उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल की उपमंडल की 2 पंचायतों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदाओं में बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। यह अभियान जिला में 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।