November 25, 2024

मंडलायुक्त दिप्ती उमाशंकर ने वीरवार वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्त, एसएसपी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से विभिन्न विषयों को लेकर की चर्चा

0

अम्बाला / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

   मंडलायुक्त दिप्ती उमाशंकर ने वीरवार वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्त, एसएसपी व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की। इन विषयों में सीएम विंडो, सीपीग्राम, ट्वीटर, जिले में चल रही परियोजनाओं, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, गेहूं की खरीद व उठान, कोविड-19 के दृष्टिगत किए जा रहे कार्यों, जमाबंदी, इंतकाल, परिवार पहचान पत्र, इन्कम वैरीफिकेशन, अंतोदय सरल, स्वामित्व योजना, सीएम अनाउसमैंट, नाईट कफ्र्यू के साथ-साथ कानून व्यवस्था शामिल हैं। सभी विषयों पर उन्होंने विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने मंडलायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि कोविड-19 के तहत जिले में बैडों की संख्या बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। इस विषय को लेकर आज मुख्यमंत्री ने भी विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में होम आईसोलेशन ऐप का कार्य अच्छा है, होम आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जांच टीमों द्वारा निर्धारित रूप से की जा रही है। जिले में प्रतिदिन 1500 से 1800 के बीच सैंपलिंग का कार्य भी हो रहा है।

टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। सीएम विंडो के कार्य में कोविड के चलते निशानदेही संबधी कार्य में कुछ कमी आई है, लेकिन इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है। सीपीग्राम, ट्वीटर कार्य में जिले की स्थिति ठीक है। जिले में विकास रूपी परियोजनाओं पर कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है, लिफ्टिंग भी 45 प्रतिशत हो चुकी है। अब तक 1.43 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। जो भी किसान मंडी में फसल ला रहा है उसके लिए उन्हें गेट पास भी दिए जा रहे हैं।


उपायुक्त ने यह भी बताया कि जमाबंदी का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, यह कार्य 97 प्रतिशत कर लिया गया है। आगामी दो-तीन दिन में यह कार्य शत प्रतिशत कर लिया जायेगा। म्यूटेशन कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। परिवार पहचान पत्र, इन्कम वैरिफिकेशन, अंतोदय सरल, स्वामित्व योजना के कार्य में तेजी लाई जा रही है। सीएम अनाउसमैंट के तहत 281 परियोजनाएं हैं जिनमें से 74 प्रगति पर हैं, 6 नॉन फिजिबल हैं, 188 कमीशन्ड हैं तथा 13 पैंडिग हैं।

एसएसपी हामिद अख्तर ने मंडलायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि कानून व्यवस्था सही है। शम्भू व देवीनगर बोर्ड पर किसानों द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन जारी है। पोक्सों एक्ट के केसों को तीव्रता से डील करने का काम करते हुए आगामी कार्रवाई के लिए कार्य किया जा रहा है। वीसी में जिले के चारों एसडीएम, नगराधीश आंचल भास्कर, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, सिविल सर्जन डा0 कुलदीप सिंह के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *