विधायक सुभाष ठाकुर ने किया आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बैरी रजादियां का लोकापर्ण
बिलासपुर / 24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों नई योजनाएं की गई है आरम्भ विधायक सुभाष ठाकुर ने बैरी रजादियां में लगभग 14 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बैरी का लोकापर्ण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिला तथा प्रदेश में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोठीपुरा में एम्स का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि अब लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए अन्य स्थानों पर नहीं जाना पडेगा उन्हे घरद्वार पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगीं।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकों नई योजनाएं आरम्भ की गई है जिससे आमजन को लाभ पंहुच रहा है। उन्होने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण सहारा योजना चलाई है। यह योजना प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत रोगी को प्रतिमाह 2 हजार रुपए वित्तीय सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना-आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजना के तहत ईलाज के लिए 5 लाख रूपए की बीमा कवर उपलब्ध करवा कर ईलाज के लिए सुविधा प्रदान की जाती है।
उन्होने बताया कि बैरी रजादियां में बेहतरीन सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के
लिए नवगांव-बैरी सड़क की मुरम्मत पर 20 लाख रूपए तथा बैरी-रजादियां सड़क पर
5 लाख रूपए व्यय कर सुरक्षा दिवारों का निर्माण किया गया है। उन्होने बताया कि बैरी में वर्षाशालिका के निर्माण पर 1.20 लाख रूपए तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 चण्डीगढ-मनाली पर पैच वर्क का कार्य करने पर 30 लाख रूपए खर्च किए गए। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 21 पर लगभग 37 लाख रूपए की लागत से ब्लैक स्पाॅट बनाने का कार्य प्रगति पर है।
उन्होने बताया कि गुग्गाधार-टिकरी सडक के निर्माण के लिए नवार्ड से 284 लाख रूपए स्वीकृत हुए है जिसके टैण्डर लगा दिए गए है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान राजीव चन्देल, उपप्रधान दिनेश, बीडीसी
भूवनेश, जिला परिषद सावित्री, अधिशाषी अभियंता वीएन.पराशर, एसडीओ.
विद्युत शमशेर ठाकुर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. जयगोपाल शर्मा, डा. अभिषेक ठाकुर, डा. संजय शर्मा, डा. विकास, जेई आईपीएच प्यारे लाल, जितेन्द्र चन्देल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।