साकारात्मक सोच के साथ आगे बढें युवा – सुभाष ठाकुर
बिलासपुर / 30 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा आयोजित जिला युवा सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने कहा कि युवा देश का भविष्य है तथा युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ कर
देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होने कहा कि आज युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ रहा है जोकि हम सबके लिए चिन्ता का विषय है। उन्होने कहा कि देश की आजादी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि युवा नशे का त्याग कर तथा समाज के सभी वर्गों को जागरूक करने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि आज का युवा नशे जैसी कुरीतियों से बच सके।
उन्होने कहा कि युवा साकारात्मक सोच के साथ आगे बढें तथा नशे के प्रति प्रदेश सरकार गम्भीर है और इसके लिए सरकार द्वारा 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में चलाए गए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा नशे को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। उन्होने समाज के सभी वर्गों से इस कुरीति को दूर करने के लिए आगे आने का आहवान किया। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की है। जिसमें मुख्यमंत्री स्वालंबन योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार जैसे व्यवसाय को अपनाकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ कर सकते है। इस अवसर विभिन्न युवक मण्डलों के युवाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर युवा समन्वयक रोहित कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ-साथ नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। सेवानिवृत प्रवक्ता शीला सिहं ने शिक्षा तथा रविन्द्र कुमार शर्मा ने ैकिंग, श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में युवाओ को विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर जिला युवा मोर्चा राकेश ठाकुर, प्रवक्ता विनोद ठाकुर, भाजपा महामंत्री एंव प्रधान रघुनाथपुरा प्यारेलाल चैधरी, पार्षद नरेन्द्र
पंडित, समाजसेवी ओमप्रकाश गर्ग के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।