November 16, 2024

समय की जरूरत है कि युवाओं का सही प्रकार से मार्ग दर्शन किया जाए- सुभाष ठाकुर

0


वार्षिक गतिविधियों के लिए बैरी स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित


बिलासपुर 24 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

अध्यापक कर्तव्य निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति की भी जानकारी प्रदान करें ताकि विद्यार्थी भविष्य के बेहतरीन नागरिक बन सके। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैरी के
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कही। उन्होनें अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वह पूरी लग्न व कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएं।



उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि वह जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य
निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही कडी मेहनत करना
शुरू कर दें। उन्होने अध्यापकों से कहा कि विद्यार्थियों को यह बताया जाना अनिवार्य है कि जीवन में वही युवा देश, समाज तथा परिवार के प्रति उचित जिम्मेदारी निभा पाते है जो नैतिक एंव संस्कारिक मुल्यों पर चलते है। उन्होने कहा कि अध्यापक और अभिभावक यदि सजग रहें तो बच्चों को नशे की लत से बचा सकते है। उन्होनें अभिभावकों से आग्रह किया कि वर्तमान समय में नशा एक गंभीर समस्या बन गई है जो कि समाज में तेज़ी से फैल रही है इसलिए समय की जरूरत है कि युवाओं का सही प्रकार से मार्ग दर्शन किया जाए और उनकी दिनचर्या पर
नज़र रखी जाए ताकि युवा पीढ़ी को इस लत से बचाया जा सके।
उन्होने कहा कि अभिभावक और बच्चों के बीच सही समझ और तालमेल होना अनिवार्य है। अभिभावकों को बच्चों के साथ नियमित रूप से सामाजिक कुरीतियांे के बारे चर्चा करते रहना चाहिए ताकि वे इनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होते रहें।



       उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने
वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष
पुरस्कार लेने से वंचित रह गए है वे अभी से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें ताकि आगामी वर्ष वे भी पुरस्कार लेने के हकदार बन सकें।
मुख्यातिथि द्वारा स्कूल की विभ्न्नि वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे
विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐेच्छिक निधि से 11 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उन्होने स्कूल प्रशासन को परीक्षा हाॅल बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए तथा खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्ध करवाने हेतु स्कूल प्रबन्धन तथा स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए।




 इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते
हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राजीव चन्देल, स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राजेश चन्देल, बीडीसी. सदस्य भूवनेश्वर शर्मा, रूपलाल संख्यान, सुरेन्द्र पटियाल, चेतराम शर्मा, प्रधानाचार्य बरमाणा भागसिंह, पंजगाई
अश्वनी गुप्ता के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *