“पेयजल समस्या से निपटने के लिए चंद्राहण गांव में 50 हजार लीटर क्षमता का पानी का टैंक बनाने की घोषणा की ”
नूरपुर / 12 नवम्बर / पंकज –
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश पठानिया ने अपने जन संपर्क अभियान के तहत वरंडा पंचायत का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने चंद्राहण से वरंडा तक बनने वाली सडक का भूमिपूजन किया।
विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि ूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों व पुलों के निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। इस मौके पर चंद्राहण गांव में पेयजल समस्या से निपटने के लिए 50 हजार लीटर की क्षमता का पानी का टैंक बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चंद्राहण गांव में तीन लाख रुपये की लागत से महिला मंडल भवन का निर्माण किया जाएगा ।
इस मौके पर गांववासियों ने विधायक राकेश पठानिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जेएस राणा, रिट पंचायत के उप प्रधान रविंद्र सिंह , प्रीतम सिंह पठानिया, कैप्टन अरविंदर सिंह, मदन लाल, जसवंत सिंह, रमेल सिंह व देस राज सहित महिला मंडल की पदाधिकारी व गावबासी मौजूद रहे ! फोटो केप्शन – चंद्राहण से बरंडा तक बनने वाली सड़क का भूमि पूजन करते विधायक राकेश पठानियां