Site icon NewSuperBharat

एंजेल स्कूल के वार्षिक समारोह में बोले विधायक राकेश जम्वाल** नैतिक शिक्षा पर जोर देकर** नशे से दूर रहे बच्चों

सुंदरनगर / 29 दिसम्बर / सचिन शर्मा  

एंकर : रविवार को सुंदरनगर के एंजेल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम मे सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज विधायक राकेश जम्वाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस मौके पर डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत बतौर विशेषातिथि मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं ने मनमोहक अंदाज में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विधायक राकेश जम्वाल ने एंजेल स्कूल की सराहना करते हुए शिक्षकों से और मेहनत कर छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने को कहा। स्कूल की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों व नए शिक्षा सत्र के कार्यक्रमों की जानकारी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा मैथ विषय के डर पर प्रदर्शित नृत्य ‘मैथ में डब्बा गुल’ और कव्वाली ए जंंग ने विधायक, अविभावकों और उपस्थित अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि राकेश जंवाल ने बच्चों के अभिनय और कार्यक्रम की विषयवस्तु की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील की और नैतिक शिक्षा पर जोर देेने के लिए कहा। कार्यक्रम में विधायक राकेश जम्वाल द्वारा स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/hp_mnd_669_rakesh-jamwal-mla-said-in-the-annual-day-of-angel-school-insisted-on-moral-education-and-urged-to-stay-away-from-drugs_avb_hpc10007_02.wmv

विद्यालय की प्रधानाचार्य सरू कौशल ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक,भाजपा महिला मोर्चा से चिंता डोगरा,पूजा वालिया,पार्षद संंजय शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/12/hp_mnd_669_rakesh-jamwal-mla-said-in-the-annual-day-of-angel-school-insisted-on-moral-education-and-urged-to-stay-away-from-drugs_avb_hpc10007_01.wmv

बाइट : राकेश जम्वाल विधायक सुंदरनगर

Exit mobile version