Site icon NewSuperBharat

विधायक राजेंद्र गर्ग नौ फरवरी (रविवार) को घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।

बिलासपुर / 6 फरवरी / सुरेन्द्र जम्वाल

विधायक तीन संपर्क सड़कों का भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान विधायक लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान ने बताया कि नौ फरवरी को विधायक राजेंद्र गर्ग 11 बजे चकराणा में होंगे। जहां पर वह गतवाड़ से चकराणा वाया सुगल संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। दोपहर एक बजे बाडा दा घाट से भयोल संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। जबकि दोपहर तीन बजे कोठी -कामली संपर्क मार्ग का भूमि पूजन करेंगे। इन संपर्क मार्गों के निर्माण पर लाखों रुपये खर्च होंगे।

रतवान ने बताया कि विधायक राजेंद्र गर्ग ने लोगों की मांग पर इन संपर्क मार्गों को स्वीकृत करवाया है। संपर्क मार्गों के निर्माण होने से हजारों आबादी को लाभ मिलेगा। सड़क से वंचित घरों तक लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेंद्र गर्ग लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटान करेंगे। 

Exit mobile version