मुख्यमंत्री का हर परिवार की गृहणी को गैस कुनैक्शन उपलब्ध करवाने का सपना हुआ साकार-राजेन्द्र गर्ग
हारकुकार / घुमारवीं ,20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का सपना था कि हिमाचल प्रदेश के हर परिवार की रसोई में घरेलू गैस का कुनैक्शन हो हर गृहिणी के पास अपना गैस कुनैक्शन हो और इस उदेश्य की पूर्ति हेतू गृहिणी
सुविधा योजना चलाकर प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार की रसोई में निशुल्क गैस कुनैक्शन पहुचाने का बीड़ा उठाया और परिवार की गृहिणी को निशुल्क गैस कुनैक्शन देकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर आज यह सपना साकार हुआ है। यह बात विधायक राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं के हारकुकार में हिमाचल गृहिणी सुविधा के अतंर्गत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की 24 पंचायतों व नगर परिषद
घुमारवीं क्षेत्र के पात्र 489 लाभार्थी परिवारों को निशुल्क गैस
कुनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
इस कार्यक्रम में जिन परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिए गए उनमें ग्राम पंचायत बकरोहा, घुमारवीं, कोठी, दावला, पट्टा, सेऊ, कसारू, पडयालग, गाहर, डंगार, बरोटा, तडौन, घण्डावली, पपलाह, लैहडीसरेल, सलाऔ, दधोल, गतवाड़, कपाहड़ा, फटोह, हम्बोट, कोटलू ब्राह्मणा तथा लुहारवीं के पात्र चयनित परिवार शामिल हैं।
उन्होने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत आज तक घुमारवी उपमण्ड़ल में 4231 निशुल्क कुनैक्शन वितरित कर हर ऐसे परिवार को लाभाविंत किया गया कि जिसके पास अपना घरेलू गैस कुनैक्शन नही था। उन्होने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक परिवार के लिए गौरव की बात है। उन्होने बताया जिन परिवारो को उज्जवला योजना के तहत कवर नही किया जा सका था उन परिवारो केे लिए प्रदेश के मुख्यमत्री ने गृहिणी सुविधा योजना शुरू की और इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी को एक घरेलू गैस सिलैण्डर, गैस चूल्हा, पाईप, रैगुलेटर, बुक प्रदान की गई। उन्होने कहा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इन योजनाओ को चलाकर हर गृहिणी का मान-सम्मान बढाया और इन योजनाओ से महिला सशक्तिकरण को भी बल मिला है। उन्होने कहा कि उज्जवला और गृहिणी सुविधा योजनांए से पर्यावरण सरक्षंण को भी बढ़ावा मिल रहा है और जब से यह योजनाए संचालित हुई है तव से प्रदेश के हरित आवरण में भी वृद्धि हुई है।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार चोपड़ा, निरीक्षक खाद्य आपूर्ती विभाग विनोद कपिल, पूर्व पार्षद सरदार प्रेम सिंह सहित इंडेंन गैस एजैसी के प्रभारी सहित 24 पंचायतों की लाभार्थी मौजूद रहे।