January 9, 2025

विधायक पवन नैय्यर ने माई का बाग मोहल्ले का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0

चंबा / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक पवन नैय्यर ने आज  चंबा नगर परिषद के सुल्तानपुर वार्ड के अंतर्गत माई  का बाग मोहल्ले का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

उन्होंने वार्ड के अंतर्गत निर्माणाधीन मल निकासी योजना के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण भी किया ।

स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप विधायक ने माई  का बाग  मोहल्ले में समाधि स्थल के रखरखाव और बाडबंदी कार्यों के लिए विधायक निधि से दो लाख पचास हजार  रुपयों की राशि प्रदान करने की घोषणा की । 

उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी धार्मिक भावना के अनुरूप जल्द कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा ।

उन्होंने यह भी कहा कि चंबा नगर परिषद के सभी वार्डों में समान और समग्र  विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है ।

विभिन्न वार्डों में  पेयजल ,विद्युत आपूर्ति और अन्य आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ।

उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सुल्तानपुर वार्ड के तहत समयबद्ध  तौर पर मल निकासी योजना के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए विभाग को प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश जारी किए गए हैं ।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर ,वन और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अधिशासी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, अभियंता जल शक्ति राजेंद्र ठाकुर  विभाग मौजूद रहे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *