विधायक पवन नैय्यर ने किया संपर्क सड़क मार्ग ढाम्पू के पेवर कार्य का उद्घाटन
चंबा / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत
विधायक पवन नैय्यर ने ग्राम पंचायत उदयपुर के ढाम्पू गांव में लगभग 81लाख रुपए से निर्मित डेढ किलोमीटर संपर्क सड़क के पेवर कार्य का उद्घाटन किया।संपर्क सड़क मार्ग के पेवर कार्य का लोकार्पण होने के पश्चात गांव ढाम्पु और चिकड़ियानी की जनता को सीधा लाभ मिलेगा।इस दौरान विधायक पवन नैय्यर ने ढाम्पु नाले पर पुली के निर्माण हेतु 3 लाख तथा युवक मंडल तडोली को 25 हजार व क्रिकेट किट देने की घोषणा भी की।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को गत साढे 4 वर्षों में गति प्रदान की गई है। जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में व्यापक बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता भी बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शगुन योजना, बेटी है अनमोल योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के हितों को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा 125 यूनिट फ्री बिजली योजना चलाई गई है जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है।
अध्यक्ष पंचायत समिति तिलक राज ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर,ब्लॉक समिति अध्यक्ष तिलक राज,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर ,सहायक अभियंता मित कुमार शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत विभाग अजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।