November 24, 2024

विधायक पवन नैय्यर ने किया राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुवाड का शुभारंभ

0

चंबा / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत

विधायक पवन नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत गुवाड में राजकीय प्राथमिक पाठशाला का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक पवन नैय्यर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता है किसी भी क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए स्कूल सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है शिक्षा से ही बच्चों में एक सामाजिक व्यवहार उत्पन्न होता है ,जो उनको भविष्य में प्रगति की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि पहली से दसवीं तक की शिक्षा से ही बच्चों का मानसिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में एक समान विकास किया गया है।वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है। साथ ही प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से आम जन का उत्थान भी सुनिश्चित हुआ है।विधायक पवन नैय्यर ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य करिंया वार्ड मनोज कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत गुआड़ अजय राणा,साथ लगती पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *