Site icon NewSuperBharat

विधायक पवन नैय्यर ने 313 मेधावी छात्रों को वितरित किए लैपटॉप

चंबा / 8 जून / न्यू सुपर भारत

राजकीय महाविद्यालय चंबा में विधायक पवन नैय्यर श्रीनिवासन रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत आज 313 मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री की ओर से लैपटॉप वितरित किए। समारोह में सदर विधायक चंबा पवन नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा भावी छात्रा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए श्रीनिवास रामानुजन विद्यार्थी डिजिटल योजना चलाई गई है। सरकार द्वारा चलाई गई इस महत्वकांक्षी योजना के तहत परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार के तौर पर लैपटॉप दिए जाते हैं। 

उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेधावी छात्रों को हर वर्ष प्रदान किए जाते हैं लेकिन कोरोना के कारण विद्यार्थियों दो साल का इंतजार करना पड़ा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जसवीर नागपाल, मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, जिला परिषद सदस्य करिंया बार्ड मनोज कुमार व प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय चंबा शिवदयाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Exit mobile version