Site icon NewSuperBharat

विधायक नीरज नैय्यर ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का किया आभार

चंबा / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने  अपने  वायदे के अनुरूप कर्मचारियों की  चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए  प्रदेश मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लिया गया निर्णय  ऐतिहासिक  है । मुख्यमंत्री  ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के  करीब 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को नववर्ष और लोहड़ी पर तोहफा दिया है।उन्होंने कहा कि  प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली  का वायदा कांग्रेस  पार्टी  द्वारा  लोगों को दी गई 10 गारंटियों में शामिल था। 

उन्होंने  यह भी कहा कि महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये सहायता राशि  उपलब्ध करवाने की दिशा में  भी सरकार द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए  एक  सब कमेटी गठित की है। सब कमेटी योजना का प्रारूप  बनाकर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि  इसे जल्द लागू किया जा सके। इसके साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए भी सब कमेटी गठित की गई है जो एक माह में अपनी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेगी lविधायक नीरज नैय्यर  ने  चंबा की समस्त जनता  की ओर से मुख्यमन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का  दिल से आभार  व्यक्त किया है ।

Exit mobile version