December 22, 2024

विधायक नीरज नैय्यर ने लोगों का जताया आभार

0

चंबा / 27 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीरज नैय्यर ने आज चंबा विधानसभा क्षे़त्र के ग्राम पंचायत बरौर, चंबी, जडेरा, सुंगल, पलहुई का दौरा कर अपनी जीत के लिए कार्यकर्ताओं सहित जनता का आभार जताया।नीरज नैय्यर ने सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुनाव में जीताकर विधानसभा में भेजा है, वह उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगें ।

उन्होंने कहा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। वे चंबा विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी विधानसभा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगेlउन्होंने कहा कि हलके के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी और मतदाता व विधायक के बीच बनी दीवार को हटाया जाएगा। लोग विधायक के समक्ष अब सीधे अपनी समस्या रख सकेंगे।नीरज नैय्यर ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में हर बूथ पर जाकर मतदाता का आभार प्रकट करेंगे।इस अवसर पर परिवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *