विधायक नीरज नैय्यर ने नगेला से पदरुई जीप योग्य संपर्क सड़क मार्ग की रखी आधारशिला
पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत व्यय होंगे 70 लाख
विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना प्राथमिकता

चंबा, 07 मार्च
विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र ओर समावेशी विकास करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है क्षेत्र चाहे कोई भी हो सब में निरंतर कार्य करने के प्रयास किये जा रहे है ये बात उन्होंने आज ग्राम पंचायत कीड़ी में पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत नगेला से पदरुई जीप योग्य संपर्क सड़क मार्ग की आधारशिला रखने के पश्चात अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करवाना उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र उप योजना के तहत नगेला से पदरुई तक लगभग 3 किलोमीटर लम्बी जीप योग्य सड़क का निर्माण किया जायेगा जिस पर 70 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए वहाँ के स्थानीय लोगों का बड़ा योगदान रहता है।
उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में सड़क को भूमिदान करने वाले लोगों का नाम उद्घाटन पटिका पर लिखना सुनिश्चित बनाया जाए ताकि ओर लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।
इस दौरान विधायक ने नगेला से पदरुई के सड़क निर्माण को लेकर भूमिदान करने वाले 6 स्थानीय लोगों को सम्मानित भी किया।
इस दौरान विधायक नीरज नैय्यर ने लोगों की समस्याओं को सुना और अधितम का मौका का निराकरण कर शेष बची समस्यओं के संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कीड़ी मदन कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत आठलुई पपू, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार साथ लगती पंचयतों के प्रतिनिधि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।