विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 773 महिला लाभार्थियों को वितरित किए नि:शुल्क गैस कुनैक्शन
हमीरपुर / 20 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलेविभाग, हमीरपुर द्वारा हिमाचल गृिहणी सुविधा योजनाके अंतर्गत आज हमीरपुर स्थित बचत भवनहॉल में कार्यक्रम का आयोजन कियागया जिसमें स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर परउन्होंने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रकी 39 पंचायतों डुग्घा, डिडवीं,पंधेड़, बलोह,रोपा, सहानवीं, नरसीं, दरोग, अम्मन, लंबलू, ताल, बल्ह, स्वाल, काले अंब,धलोट, बोहणीं , दिम्मी, चमनेड़, अमरोह, टिब्बी,, जंगल रोपा, नेरी, सेरबलोणीं, ब्राहहलड़ी, नालटी,ललींण, अणु, मझोग सुल्तानी, चंगर, फरनोल,झनियारा, दड़ूही, सासन, धनेड़, देई का नौंण, बजूरी मत्ती टीहरा,कुठेड़ा,नारा तथा नगर परिषद हमीरपुर की 773 महिला लाभार्थियों कोनिशुल्क गैस कुनैक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमीरपुरविधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक 2435 महिला लाभार्थियों को नि:शुल्क गैसकुनैक्शन प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना का मुख्य उददेश्य महिलाओं का सशक्तिकरणकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। गैस कुनैक्शन मिलने से महिलाओंको जंगल से लकड़ी एकत्रित करने से मुक्ति मिलेगी तथाउनकी रसोई धुआंरहित होगी जिससे वे कई प्रकार की बिमारियों सेबची रहेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वलायोजना के तहत देश में अब तक 5 करोड़ से भी अधिक महिलाओं कोनि:शुल्क गैस कुनैक् शन प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार हिमाचल गृहिणी सुविधायोजना के तहत प्रदेश में लाखों महिलाओं को निशुल्क गैस कुनैक् शन प्रदानकर लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि 27 दिसम्बर को प्रदेशसरकार को सत्ता में आए दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है तथा 27दिसम्बर तक प्रदेश में ऐसा कोई घर नहीं होगा जिसकी रसोई में गैसकुुनैक् शन न हो। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेशसरकार के प्रयासों से आज हिमाचल शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नम्बर वन बना है । चहुंमुखीविकास के मामले में हिमाचल प्रदेश को पूरे देश में दूसरा स्थान हासिलहुआ है जो कि प्रदेश सरकार के क्षेत्र के विकास तथा समाज के गरीब एवं असहाय वर्ग के उत्थानके प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने लोगों का आह्वानकिया कि वह केन्द्र तथा प्रदेशसरकारी की जन कल्यणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर अधिक सेअधिक लाभ उठाएं।
इससे पहले जिला निकयंत्रक खाद्य नागरिकआपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले शिव राम राही ने ुख्यातिथि का स्वागत किया तथाहिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी, जिला भाजपामहिला मोर्चा की अध्यक्ष राज कुमारी, हमीरपुर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षसुमन कपिल, भाजना कार्यकर्ता वीना शर्मा, नीना शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्यलोग भी उपस्थित थे।