February 22, 2025

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने किया विजेताओं को पुरस्कृत

0

सिटी ग्रुप द्वारा मैगनेट पब्लिक स्कूल में साईंस मॉडल प्रतियोगिता का किया आयोजन



हमीरपुर / 30 नवम्बर / रजनीश शर्मा

सीटी ग्रुप जालंधर तथा लुधियाना के सौजन्य से आज मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रांगण में जिला स्तरीय साईंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया।

उन्होंने छात्रों द्वारा पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण हेतु तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के  साईंस मॉडलों का निरीक्षण किया तथा इसके लिए छात्रों की सराहना भी की । उन्होंने कहा कि छात्र पेयजल, वायु, धरती को शुद्ध रखने के लिए वैज्ञानिक तरीके से उनका  समाधान करें। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे विज्ञान में अपनी रूचि बनाएं।

दैनिक जीवन में पॉलीथिन का प्रयोग न करें। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा उन्हें सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।


     प्रतियोगिता मे हिम अकादमी  स्कूल हमीरपुर ने पहला स्थान ,मैगनेट पब्लिक स्कूल ने दूसरा तथा शिशु निकेतन स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय तथा तीसरा स्थान अर्जित करने वाले विजेताओं को क्रमश: 5,100, 4100 तथा 3,100 रूपये की राशि प्रदान की।


    इस अवसर पर हमीरपुर भाजपा मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा,  राजेश गौतम, अजीत सिंह, अश्वनी चंबियाल, डा0 विनीत ठाकुर , डा0 सौरभ शर्मा तथा ईंजीनियर संसार चंद भी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *